Hindi Newsबिहार न्यूज़sho arrived on information of firing In Katihar was shot by miscreants narrow escape

कटिहार में फायरिंग की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली; बाल-बाल बचे

बिहार के कटिहार में बेखौफ बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। फायरिंग की सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की। फायरिंग की घटना में थाानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 25 March 2024 07:54 PM
share Share

कटिहार जिले के सहायक थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर में फायरिंग की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। हालांकि मिस्ड फायरिंग  होने के कारण थानाध्यक्ष पंकज प्रताप बाल-बाल बच गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से आर्म्स, जिंदा कारतूस और एक बुलेट भी बरामद किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की। प्रखंड कार्यालय परिसर में करीब एक घंटे तक हुई फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। 

बताया जाता है कि बदमाशों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में रहने वाले सरकारी कर्मी की हत्या करने के नियत से कई राउंड फायरिंग की। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम पर भी बदमाशों ने फायरिंग की। हालांकि गोलीबारी किस घटना में कोई हताहत  नहीं हुआ है। आरोपी को खदेड़ने के क्रम में पुलिस और युवक के बीच हाथापाई भी हुई है। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान हृदय गंज निवासी अमित रजक के रूप में हुई है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि सहायक थाना क्षेत्र के ब्लॉक परिसर स्थित आरपीएस सेंटर के समय कुछ लोग होली खेलने के क्रम में खा-पी रहे थे। इसी दौरान तीन-चार राउंड फायरिंग करते हुए पशुपालन कार्यालय के पास पहुंचे और पशुपालन विभाग के कार्यालय के पीछे स्थित सरकारी आवास की ओर फायरिंग करने लगे। दो राउंड फायरिंग बदमाशों के द्वारा की गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल कर युवक को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान युवक फायरिंग करते हुए भागने लगा। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही बदमाश ने थानाध्यक्ष को लक्ष्य बनाकर फायरिंग कर दी। हालांकि मिस्ड फायर होने के कारण गोली थानाध्यक्ष को नहीं सकी और वह बाल-बाल बच गए। 

करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग होने से घर कार्यालय परिसर  में मौजूद सरकारी कर्मचारी और ब्लॉक कार्यालय के आसपास मौजूद मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल कायम रहा। बताया जाता है कि करीब एक घंटे तक बदमाशों के द्वारा लगातार कई राउंड फायरिंग फायरिंग की गई है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने भी  सहायक थानाध्यक्ष से बातचीत की। एसडीपीओ ने आरोपी युवक से भी पूछताछ की। जिससे कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगी है। बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है। संबंधित बदमाश के द्वारा किसकी हत्या करने की योजना बनाई गई थी। इस बात का पता पुलिस लग रही है। 

चर्चा है कि ब्लॉक कार्यालय परिसर में रहने वाले एक सरकारी कर्मचारियों के साथ आरोपी युवक का कुछ दिन पूर्व ही विवाद हुआ था। बदला लेने के लिए कुछ बदमाश उसके घर पहुंच कर फायरिंग की। जब विरोध किया तो बदमाश मौके से भाग गए। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें