लोकसभा चुनाव: शत्रुघ्न सिन्हा के काफिले में शामिल स्कॉर्पियो जब्त
पटना साहिब संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के नामांकन के दौरान उनके काफिले में शामिल स्कॉर्पियो प्रतिबंधित एरिया में प्रवेश कर गई। सदर एसडीओ कुमार अनुपम सिंह के निर्देश पर पुलिस ने...
पटना साहिब संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के नामांकन के दौरान उनके काफिले में शामिल स्कॉर्पियो प्रतिबंधित एरिया में प्रवेश कर गई। सदर एसडीओ कुमार अनुपम सिंह के निर्देश पर पुलिस ने स्कॉपियो जब्त कर ली। अधिकारियों के मुताबिक, यदि वाहन को अनुमति प्राप्त नहीं होगी तो आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
नामांकन के बाद जैसे ही शत्रुघ्न सिन्हा पुलिस जिप्सी में बैठकर वापस लौटने लगे तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी पीछे चलने लगी। उसमें उनके कार्यकर्ता थे। एसडीओ ने बताया कि सौ मीटर के दायरे में बगैर अनुमति वाहन के प्रवेश पर रोक है। इस कारण गाड़ी जब्त कर ली गई। लौटते वक्त सांसद दूसरी गाड़ी से वापस गए।
पटनावासियों के प्रेम के कारण लड़ रहा चुनाव: शत्रुघ्न
नामांकन के बाद करगिल चौक के पास पत्रकारों से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर देश के कई हिस्सों से मिल रहा था। वे चाहते तो दूसरी जगह से भी चुनाव लड़ सकते थे, लेकिन सांसद रहते जितना प्रेम पटना के लोगों ने दिया है वे उसे भूल नहीं सकते हैं। रोड शो में जितनी भीड़ आई वह स्वत स्फूर्त थी। लोग मुझसे बहुत प्यार करते हैं, इसीलिए वे फिर जनता के बीच में हैं।