Hindi Newsबिहार न्यूज़Sex racket was going on in the house police raid revealed 6 including 2 call girls arrested

घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस के छापे से हुआ खुलासा, 2 कॉल गर्ल समेत 6 गिरफ्तार

गोपालगंज में एक मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने बुधवार की देर रात खुलासा किया। पुलिस की ‘नारायणी’ टीम ने छापेमारी कर दो पेशेवर महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Sandeep हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 1 June 2023 01:39 PM
share Share

गोपालगंज में एक मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने बुधवार की देर रात खुलासा किया। पुलिस की ‘नारायणी’ टीम ने छापेमारी कर दो पेशेवर महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पांच बाइक, दस मोबाइल और कंडोम आदि कई आपतिजनक सामान बरामद किए गए । 

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नगर थाने के चिराई घर के समीप स्थित जनक सुपर मार्केट के पीछे  देह व्यापार संचालित करने की जानकारी मिली थी। कार्रवाई के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार के नेतृत्व में टाउन इंस्पेक्टर और नारायणी सेना की एक छापेमारी टीम गठित की गई। टीम ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट संचालित करने वाली महिला गुबी खातून (30) वर्ष एवं महलुदम खातून (40)वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। वहां से फुलवरिया थाने के रघुनंदनपुर गांव के राजेश कुमार, नगर थाने के फातहा गांव के मो. शहीद अली, हथुआ बाजार के पियूष कुमार, शहर के पुरानी चौक  के सिद्वार्थ कुमार तथा मांझागढ़ थाने के भोजपुरवा गांव के ऋषि कुमार व मनीष कुमार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

एक दशक से गुबी सेक्स रैकेट के धंधे में थी संलिप्त 
पुलिस छापेमारी में  देह व्यापार गिरोह की गिरफ्तार संचालिका गुबी  खातून और महलुदम खातून लगभग एक दशक से इस धंधे में संलिप्त थी। ये दोनों लड़कियों और लड़कों को सेट कर  जगह देकर  धंधा करवाती थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इनके मोहल्लों में मिस्त्री, लेबर, पलम्बर आदि के काम करने के लिए आने वाले युवकों को दोनों जाल में फंसा कर युवतियों को बुला कर धंधा करा रही थी। 

दूसरे रैकेट का खुलासा
पुलिस ने एक माह के भीतर यह दूसरे सेक्स रैकेट गैंग का खुलासा किया है। इसके पूर्व पुलिस ने शहर के स्टेशन रोड के  हरखुआ रेलवे क्रॉसिंग के समीप से देह व्यापार में संलिप्त दो महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया था।

छापेमारी टीम में शामिल थे ये पुलिस पदाधिकारी
छापेमारी टीम में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार,नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय, सब इंस्पेक्टर कुमारी अलका शर्मा,बुलबुल कुमारी,लक्षाण कुमार,हरीश चन्द्र मांझी,योगेन्द्र यादव एवं सुनीता कुमारी आदि शामिल थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें