पटना में स्पा सेंटर की आड़ में मां-बेटे चलाते थे सेक्स रैकेट, 3 लड़कियां सहित 6 गिरफ्तार
पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड स्थित पुष्पांजलि अपार्टमेंट के नीचे मार्केट में चल रहे स्टाइल बार वेलनेस यूनिसेक्स स्पा में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
राजधानी पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड स्थित पुष्पांजलि अपार्टमेंट के नीचे मार्केट में चल रहे स्टाइल बार वेलनेस यूनिसेक्स स्पा में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। एसके पुरी थाने की पुलिस ने बीते सोमवार की शाम एकाएक छापेमारी कर इस धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। मौके से तीन लड़कियां व उनके साथ अलग-अलग केबिन में मौजूद तीन लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। केबिन के अंदर से सभी आपत्तिजनक अवस्था में मिले हैं। वहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार तीनों युवकों में उदय कुमार, रोहित और विनय शामिल हैं। इनमें विनय एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है। जबकि उदय पोस्ट ऑफिस में क्लर्क है। एसके पुरी थानेदार धीरज कुमार के मुताबिक जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल तीन लड़कियों व तीनों लड़कों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पकड़ी गई तीनों लड़कियां पटना की रहने वाली हैं। पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर से 2.5 लाख नकद रुपए, दो कार्ड स्वैप मशीन, बार स्कैनर, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और सात मोबाइल बरामद किया गया है।
स्पा सेंटर का कैमरा खोलेगा कई राज
स्पा सेंटर के अंदर से जिस डीवीआर को पुलिस ने जब्त किया है वह कई राज खोल सकता है। सेंटर में किन लोगों का आना-जाना था। सरगना कब जाता था। कितनी लड़कियां यहां काम करती थीं। इन पहलुओं पर जांच की जा रही है। डीवीआर की पड़ताल में ये सारी चीजें सामने आ जाएंगी।
केबिन में घुसने का रेट ढाई हजार रुपए
स्पा सेंटर में जाने का रेट ढाई हजार था। सबसे पहले काउंटर पर मसाज के नाम पर रुपए जमा करवाए जाते थे। बाकायदा उन्हें अलग-अलग मसाज की रेट लिस्ट दिखाई जाती थी। इसके बाद खासतौर से बने केबिन के अंदर ग्राहकों को लड़कियों के साथ भेजा जाता था। केबिन में भी जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल लड़कियां ग्राहकों से रुपए लेती थीं। प्रत्येक घंटे के हिसाब से रुपए देने पड़ते थे।
घर भी भेजी जाती थीं लड़कियां
मसाज के नाम पर लड़कियों को स्पा सेंटर से घर तक भेज दिया जाता था। इसके लिए अलग से रुपए देने पड़ते थे। हर कुछ दिन पर यहां लड़कियों को बदल दिया जाता था। पुष्पांजलि अपार्टमेंट के नीचे मार्केट में तीन साल से वेलनेस यूनिसेक्स स्पा चल रहा था।
सरगना नीलू खान की तलाश में छापे
एसके पुरी थानेदार के मुताबिक स्टाइल बार वेलनेस यूनिसेक्स स्पा का सरगना नीलू खान ऊर्फ नूरजहां है। पुलिस नीलू की तलाश कर रही है। स्पा सेंटर में वह खुद भी मौजूद रहता था। लेकिन जिस वक्त छापेमारी हुई उस समय नीलू का बेटा लक्की काउंटर पर था, जो भाग निकला।
पटना में कई संदिग्ध स्पा सेंटर चल रहे, जांच शुरू
राजधानी में इन दिनों कई संदिग्ध स्पा सेंटर चल रहे हैं। इन संदिग्ध स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर अवैध कार्य हो रहे हैं। पटना पुलिस ने इस बाबत अपनी जांच शुरू कर दी है। ऐसे संदिग्ध स्पा सेंटर पुलिस के रडार पर हैं। स्थानीय थानों को अपने इलाके में स्थित स्पा सेंटरों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है। इसके अलावा सादे लिबास में एक अलग पुलिस टीम भी स्पा सेंटरों पर नजर रखेगी। हाल के दो सालों में पटना में कई संदिग्ध स्पा सेंटर खुल गए हैं।
सोशल साइट पर मसाज के नाम पर विज्ञापन
स्पा सेंटरों का विज्ञापन सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाता है। उस पर खासतौर से यह जानकारी दी जाती है कि इस स्पा सेंटर में लड़कियां रहती हैं। विज्ञापन पर फोन नंबर भी दिया रहता है। पुलिस टीम सोशल साइट्स पर अपलोड ऐसे विज्ञापनों पर भी नजर रख रही है।