भागलपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 लड़कियां बरामद; मकान में बनाया था खुफिया दरवाजा
भागलपुर में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने वहां से तीन लड़कियों को बरामद किया है जबकि उनके साथ तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है।
भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के हनुमान घाट रोड में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने वहां से तीन लड़कियों को बरामद किया है जबकि उनके साथ कमरे में पकड़े गए तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। जिस मकान में पुलिस ने छापेमारी की है वह ह्दयेश उर्फ सिंटू मिश्रा का है। वही सेक्स रैकेट का संचालन कर रहा था। तीनों ग्राहकों को लड़कियों के साथ कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। वहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की।
कटिहार से बुलाई गई थीं लड़कियां, पटना नंबर की गाड़ी से पहुंचे थे ग्राहक
अनैतिक देह व्यापार होने की सूचना पर पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची तो पला चला कि वहां मौजूद तीन लड़कियों में दो कटिहार की हैं। एक लड़की के इसी जिले की होने की बात कही गई है। गिरफ्तार किए गए तीन ग्राहकों में दो कहलगांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि ग्राहक पटना के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार से वहां पहुंचे थे। उस कार भी जब्त कर लिया गया है और उक्त मकान को भी फिलहाल सील किया गया है। छापेमारी के दौरान मकान मालिक भाग निकला।
अक्सर लाई जा रहीं थी लड़कियां, खुफिया दरवाजा भी बना रखा था
पुलिस की जांच में यह पता चला है कि उक्त मकान में अक्सर लड़कियां लाई जा रही थीं। उस मकान के दो कमरों में आस-पास काम करने वाले मजदूर रहते हैं जबकि अन्य कमरों का इस्तेमाल अनैतिक देह व्यापार के लिए ही किया जा रहा था। मकान में एक खुफिया दरवाजा भी बना रखा था। बाहर से किसी प्रकार का खतरा होने पर उसी दरवाजे का इस्तेमाल वहां से भाग निकलने के लिए किया जाना था। पुलिस को पहले ही इसकी सूचना मिल गई थी, इसलिए उस दरवाजे को पहले ही बंद कर दिया गया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में ही सेक्स रैकेट चलने से वहां का माहौल खराब हो रहा था। कुछ लोगों ने मोहल्ले में ऐसा करने से मना किया तो उक्त मकान मालिक लोगों को धमकी देता था और कहता था कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आस-पास के रहने वाले लोगों ने ही पुलिस से शिकायत की थी। बरामद की गई लड़कियों के परिजनों को सूचना दी गई है ताकि वे आकर उन्हें अपने साथ ले जा सकें।
अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी की गई। तीन ग्राहकों के साथ तीन लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। लड़कियों को पुलिस संरक्षण में लेकर उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है जबकि तीनों ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। रैकेट का संचालन करने वाले की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
- अजय कुमार चौधरी, डीएसपी सिटी