बिहार में लू से प्रचंड गर्मी का तांडव, इस जिले में 8वीं तक के स्कूल बंद
डीएम ने हीटवेव की चेतावनी को देखते हुए जिले में 18 अप्रैल को कक्षा 1 से 8 तक के सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया। स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी।
Schools Closed in Bihar: बिहार में लू की वजह से कई जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। इसका असर अब स्कूलों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। शेखपुरा में दिन का पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिलेभर में 8वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। सोमवार को शेखपुरा 43.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ बिहार का सबसे गर्म शहर रहा। राजधानी पटना में भी मंगलवार सुबह से तेज गर्मी का आलम देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को पटना समेत 6 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बिहार में 21 अप्रैल तक हीटवेव के हालात रहने के आसार हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शेखपुरा डीएम ने हीटवेव की चेतावनी को देखते हुए जिले में 18 अप्रैल को कक्षा 1 से 8 तक के सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया। स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी। बता दें कि शेखपुरा में बीते दो दिनों से भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है। अगर मंगलवार को राहत नहीं मिली तो, बुधवार को भी स्कूल बंद रखे जा सकते हैं।
दूसरी ओर, मौसम विभाग ने मंगलवार को शेखपुरा समेत 20 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पटना, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, बांका और सुपौल में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इन जिलों में भीषण लू चलने की आशंका है।