Hindi Newsबिहार न्यूज़Served roti fed langar paid obeisance at Patna Sahib PM Modi became a servant in Gurudwara

रोटी बेली, लंगर खिलाया, पटना साहिब में मत्था टेका; गुरुद्वारे में सेवादार बने PM मोदी

आज पीएम मोदी का अलग रूप देखने को मिला। जब वो पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। जहां उन्होने रोटी बेली, दाल बनाई और फिर अपने हाथों से सेवादारों को लंगर खिलाया। और फिर अरदास में भी शामिल हुए।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 13 May 2024 12:33 PM
share Share

बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज अलग अवतार देखने को मिला। जब सुबह-सुबह पीएम नरेंद्र मोदी गुरुद्वारा तख्त श्री पटना साहिब पहुंचे। गुरुद्वारे में पीएम मोदी का सेवादार के रूप में नजर आए। उन्होने रोटियां बेलीं, दाल बनाई, श्रद्धालुओं को लंगर भी खिलाया। और फिर अरदास में शामिल हुए। और लाइव कीर्तन सुना। 

इस दौरान पीएम मोदी सरदार की वेशभूषा में नजर आए। उन्होने पगड़ी पहन रखी थी। और कुर्ता पजामा पहना था। इस दौरान श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा इस्तेमाल किए गए दुर्लभ 'शस्त्रों' (हथियारों) के भी दर्शन किए। प्रधानमंत्री ने चौर साहिब की सेवा की और "सरबत दा भला" के लिए पाठ में बैठे। इस दौरान उन्होने  लंगर रसोई का भी दौरा किया, दाल बनाई, रोटियां भी बेलीं। और गुरुद्वारे में उपस्थित संगत को भोजन परोसा।

इसके बाद पीएम मोदी ने कराह प्रसाद लिया, जिसके लिए उन्होंने डिजिटल मोड के जरिए भुगतान किया। प्रधानमंत्री को गुरुद्वारा समिति द्वारा सनमान पत्र और सिख बीबी द्वारा माता गुजरी जी का चित्र भेंट किया गया। आपको बता दें कल पीएम मोदी ने पटना में रोड शो किया था। जिसमें सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा था। और फिर रात्रि विश्राम भी पटना में किया था। 

गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद पीएम मोदी हाजीपुर के लिए रवाना हो गए थे। जहां उन्होने एनडीए प्रत्याशी और एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान के लिए चुनाव प्रचार किया। आज पीएम मोदी छपरा और मुजफ्फरपुर में भी रैली करेंगे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें