Hindi Newsबिहार न्यूज़Senior officer of Muzaffarpur Smart City Corona positive stirred up corporation had meeting with Mayor

मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी के सीनियर अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, निगम में हड़कंप, मेयर संग की थी बैठक

स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के एक वरीय अधिकारी एंटीजन किट से जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे मुजफ्फरपुर से कोलकाता गये थे। ट्रेन से उतरने के बाद उन्होंने परेशानी महसूस की। उसके बाद उन्होंने अपना...

Malay Ojha मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान टीम, Sun, 2 Jan 2022 07:09 PM
share Share
Follow Us on

स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के एक वरीय अधिकारी एंटीजन किट से जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे मुजफ्फरपुर से कोलकाता गये थे। ट्रेन से उतरने के बाद उन्होंने परेशानी महसूस की। उसके बाद उन्होंने अपना एंटीजन टेस्ट कराया। इसमें पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने आरटीपीसीआर जांच के लिए भी नमूना दे दिया है। उसकी रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। इधर, संक्रमण का यह मामला सामने आने के बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया है।

पॉजिटिव पाए गये इस वरीय अधिकारी ने दो दिन पहले ही मेयर राकेश कुमार पिंटू समेत कई इंजीनियर व अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी की हाई लेवल मीटिंग की थी। उनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद बैठक में मौजूद रहे तमाम अधिकारियों और इंजीनियरों में हड़कंप मच गया है। सभी अपनी-अपनी जांच करा रहे हैं। 

संक्रमित हुए अधिकारी ने बताया है कि मुजफ्फरपुर में रहने के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। बता दें कि मुजफ्फरपुर में बीते चार दिनों से लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। अबतक 60 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। लगातार केस बढते देख डीएम प्रणव कुमार ने जांच की संख्या दोगुनी करने का निर्देश दिया है। पॉजिटिव पाए गए लोगों का ट्रेवल हिस्ट्री और कांटेक्ट हिस्ट्री की भी जानकारी जुटाई जा रही है। 

मुजफ्फरपुर में 17 नये संक्रमित, आंकड़ा 60 पार

लगातार चौथे दिन मुजफ्फरपुर में नये कोरोना मरीज मिले। रविवार को नये मिले 17 कोरोना संक्रमितों के साथ जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 61 हो गई है। रविवार को मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर नौ और सदर अस्पताल स्थित जांच केन्द्र पर आठ पॉजिटिव केस मिले। सबकी एंटीजन किट से जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इलाज के तय प्रोटोकॉल के तहत डॉक्टरों ने इन्हें दवा सेवन का परामर्श दिया है। 17 नये मरीजों की पुष्टि करते हुए कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ.सीके दास ने बताया कि जिला के जांच केंद्र पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सदर अस्पताल व जंक्शन पर इनकी एंटीजन किट से जांच हुई। फिलहाल सभी सामान्य हैं। आगे के लिए दवाएं बताई गई हैं। बताया जाता है कि नये मरीजों में दिल्ली से आये तीन यात्री संक्रमित मिले हैं। सबके कॉन्ट्रेक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें