Seemanchal Express Accident: तेज आवाज के साथ पलटी ट्रेन और बोगी में छा गया अंधेरा
Seemanchal Express Derail in Bihar: बिहार के जोगबनी से नई दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस (Seemanchal Express) अपनी पूरी रफ्तार में चल रही थी। सभी लोग अपनी-अपनी बर्थ पर सो रहे थे। इसी बीच...
Seemanchal Express Derail in Bihar: बिहार के जोगबनी से नई दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस (Seemanchal Express) अपनी पूरी रफ्तार में चल रही थी। सभी लोग अपनी-अपनी बर्थ पर सो रहे थे। इसी बीच तेज झटका लगा और घड़घड़ाहट की आवाज के साथ ट्रेन पलट गई। यात्री कुछ समझ पाते तब तक हर तरफ अंधेरा छा गया और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। हाजीपुर-शाहपुर पटोरी रेलखंड पर रविवार की सुबह सहदेई के पास हुए इस भयानक हादसे में बाल-बाल बचे एक वृद्ध दंपती ने यह आपबीती सुनाई। दंपती ईश्वर की ओर हाथ जोड़कर बोले, मौत के मुंह से सकुशल निकल गए।
कटिहार के गिरधर चौधरी पत्नी के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। बेगूसराय स्टेशन पर ये दोनों लोग एसी बोगी में सवार हुए थे। बताते हैं कि ट्रेन में चढ़ने के बाद अपनी सीट पर पहुंचे और सो गए। अहले सुबह जब यह हादसा हुआ, कुछ समझ नहीं पाया। तेज झटका लगा। नींद खुली तो घड़घड़ाहट के साथ ट्रेन पलट गई। बोगी में अंधेरा छा गया। कुछ समझ नहीं आ रहा था, लोग एक दूसरे पर गिरे पड़े थे। एक बार ऐसा लगा कि आज जान चली गई। कुछ देर बाद हिम्मत की तो देखा कि मैं बर्थ के नीचे पड़ा हूं। तब लगा कि अभी जिंदा हूं। मेरे ऊपर मेरी पत्नी पड़ी थीं। इसके बाद मैं उठने की कोशिश करने लगा तो देखा कि पत्नी भी कराह रही थीं। वह गंभीर रूप से घायल थीं। चारों ओर अंधेरा था। निकलने के लिए कुछ देर तक तो कोई रास्ता नहीं मिला। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने बोगी के शीशे तोड़े और हमलोगों को बाहर निकला। सीढ़ी के जरिए ग्रामीणों ने पहले गिरधारी चौधरी को निकाला फिर उनकी पत्नी को। हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज करवा रहे गिरधारी चौधरी ने बताया कि हम लोग प्रयाग राज कुंभ नहाने के लिए जा रहे थे। वहां पर मेरे दामाद रहते हैं। उन्हीं के यहां जाना था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया।
कटिहार स्टेशन पर दर्ज कराई थी मेंटेनेंस की शिकायत
पश्चिम बंगाल के रायपुर से एक ही परिवार के सात लोग दिल्ली के लिए सवार हुए थे। एसी बोगी में कटिहार स्टेशन पर परिवार के मुखिया विनोद गुहा ने टीटी से लिखित कंपलेन नोट करवाया था। उन्होंने शिकायत में लिखा था कि गाड़ी का मेंटेनेंस ठीक नहीं है। इसके ठीक तीन-साढ़े तीन घंटे के बीच हादसा हो गया। इस हादसे में उनके परिवार की एक महिला चंदा देवी का पैर कट गया है। इनका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। अन्य छह लोगों में सरिता देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। अन्य को हल्की चोटें आई हैं। इनका सारा सामान हादसे में गायब हो गया। दूसरे के जूते-चप्पल पहनकर पहुंचे। इन लोगों ने ईसीआर के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी को हादसे की जानकारी देते हुए शिकायत की पर्ची भी दिखाई। विनोद ने बताया कि मैं भागलपुर का मूल निवासी हूं। दिल्ली में रहकर अपना कारोबार करता आ रहा हूं। शादी समारोह में शामिल होने पश्चिम बंगाल गए हुए थे।
पटरी में दरार के कारण सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डब्बे ट्रैक से उतरे, 6 की मौत
बिहार के हाजीपुर में रविवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना में कम से कम छह लोगों के मरने की खबर है जबकि 29 अन्य घायल हो गए हैं। रेलवे और पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस (12487) दिल्ली आ रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रैक पर दरार थी जिसके कारण ये भयानक हादसा हो गया।
मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हुए अनुग्रह और सहायता राशि की घोषणा की है। गोयल के कार्यालय ने ट्वीट किया है कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों में से प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये, जबकि कम जख्मी लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। सभी घायलों के इलाज का खर्च रेलवे वहन करेगा।