एसकेएमसीएच में अब सहरसा से भी आएंगे सैंपल
एसकेएमसीएच में अब सहरसा से भी कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। वहीं, सीतामढ़ी के सैंपल अब आईजीआईएमएस पटना जाएंगे। अभी सीतामढ़ी के बैकलॉग सैँपल की जांच एसकेएमसीएच को ही करनी है। इस बारे में...
एसकेएमसीएच में अब सहरसा से भी कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। वहीं, सीतामढ़ी के सैंपल अब आईजीआईएमएस पटना जाएंगे। अभी सीतामढ़ी के बैकलॉग सैँपल की जांच एसकेएमसीएच को ही करनी है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने आदेश जारी कर दिया है।
इससे पहले मधुबनी के सैंपल को जांच के लिए आरएमआरआई पटना भेजने की व्यवस्था की गई थी। अप्रैल के प्रथम सप्ताह से ही एसकेएमसीएच में मधुबनी के सैंपल आते थे। अभी फिर बदलाव किया गया है। तर्क दिया गया है कि सहरसा से फोरलेन के जरिए एसकेएमसीएच पहुंचाना आसान है। एसकेएमसीएच के सूत्रों का कहना है कि लैब की जांच क्षमता कम होने से वरीय अधिकारी इस तरह का मैनजमेंट कर रहे हैं। कई मशीन लगी हैं। इसके बाद भी सही से काम नहीं हो रहा है। इस कारण समस्या है। हालांकि, एसकेएमसीएच प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने बताया कि ऐसा नहीं है। सरकार का फैसला है। किसी भी जिला को किसी भी लैब से कनेक्ट कर सकती है।