Hindi Newsबिहार न्यूज़Salute to courage Petrol pump manager snatched the pistol miscreants ran away in fear Acts of robbers captured in CCTV muzaffarpur

साहस को सलामः पेट्रोल पंप मैनेजर ने छीन ली पिस्टल, डरकर भागे बदमाश; cctv में कैद हुई लुटेरों की करतूत

आम्रपाली सर्विस स्टेशन पर शाम 7.07 बजे एक अपाचे बाइक से तीन अपराधी पहुंचे। एक अपराधी बाइक पर ही रहा। दूसरे ने देवरिया निवासी नोजलमैन राजेश सिंह को कब्जे में लेकर बिक्री के 7500 रुपया लूट लिये।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 5 Sep 2023 09:46 AM
share Share

बिहार के मुजफ्फरपुर में सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया रघुनाथपुर स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार की शाम अपाचे बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर कैश लूटने का प्रयास किया। कैश काउंटर का दरवाजा अंदर से बंद रहने के कारण बाहर से ही अपराधियों ने मैनेजर पर पिस्टल तान दी और कैश की मांग करने लगे। इसी दौरान मौका पाकर मैनेजर ने अपराधी का पिस्टल छीन लिया। उसके बाद नोजलमैन से 7500 रुपये लूटकर फायरिंग करते हुए तीनों अपराधी फरार हो गए। 

सूचना के बाद सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह दल बल के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। मैनेजर ने पुलिस को पिस्टल सौंप दिया। जानकारी के अनुसार आम्रपाली सर्विस स्टेशन पर शाम 7.07 बजे एक अपाचे बाइक से तीन अपराधी पहुंचे। एक अपराधी बाइक पर ही रहा। दूसरे ने देवरिया निवासी नोजलमैन राजेश सिंह को कब्जे में लेकर बिक्री के 7500 रुपया लूट लिये। तीसरा अपराधी पिस्टल लहराते हुए कैश काउंटर पर पहुंचा। मैनेजर ने कैश काउंटर का गेट अंदर से बंद कर लिया था। 

जानकारी के  अनुसार अपराधी ने कैश काउंटर के बाहर से ही हाथ अंदर घुसाकर मीनापुर निवासी मैनेजर मनीष सिंह पर पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी देते हुए कैश की मांग करने लगा। ध्यान हटते ही मैनेजर ने पिस्टल छीन लिया और एक फायर कर दिया। इसके बाद तीनों अपराधी फायरिंग करते हुए सरैया की तरफ भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया।

मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही कांड का उद्भेन कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा है कि छापेमारी जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें