साहस को सलामः पेट्रोल पंप मैनेजर ने छीन ली पिस्टल, डरकर भागे बदमाश; cctv में कैद हुई लुटेरों की करतूत
आम्रपाली सर्विस स्टेशन पर शाम 7.07 बजे एक अपाचे बाइक से तीन अपराधी पहुंचे। एक अपराधी बाइक पर ही रहा। दूसरे ने देवरिया निवासी नोजलमैन राजेश सिंह को कब्जे में लेकर बिक्री के 7500 रुपया लूट लिये।
बिहार के मुजफ्फरपुर में सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया रघुनाथपुर स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार की शाम अपाचे बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर कैश लूटने का प्रयास किया। कैश काउंटर का दरवाजा अंदर से बंद रहने के कारण बाहर से ही अपराधियों ने मैनेजर पर पिस्टल तान दी और कैश की मांग करने लगे। इसी दौरान मौका पाकर मैनेजर ने अपराधी का पिस्टल छीन लिया। उसके बाद नोजलमैन से 7500 रुपये लूटकर फायरिंग करते हुए तीनों अपराधी फरार हो गए।
सूचना के बाद सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह दल बल के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। मैनेजर ने पुलिस को पिस्टल सौंप दिया। जानकारी के अनुसार आम्रपाली सर्विस स्टेशन पर शाम 7.07 बजे एक अपाचे बाइक से तीन अपराधी पहुंचे। एक अपराधी बाइक पर ही रहा। दूसरे ने देवरिया निवासी नोजलमैन राजेश सिंह को कब्जे में लेकर बिक्री के 7500 रुपया लूट लिये। तीसरा अपराधी पिस्टल लहराते हुए कैश काउंटर पर पहुंचा। मैनेजर ने कैश काउंटर का गेट अंदर से बंद कर लिया था।
जानकारी के अनुसार अपराधी ने कैश काउंटर के बाहर से ही हाथ अंदर घुसाकर मीनापुर निवासी मैनेजर मनीष सिंह पर पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी देते हुए कैश की मांग करने लगा। ध्यान हटते ही मैनेजर ने पिस्टल छीन लिया और एक फायर कर दिया। इसके बाद तीनों अपराधी फायरिंग करते हुए सरैया की तरफ भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया।
मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही कांड का उद्भेन कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा है कि छापेमारी जारी है।