Hindi Newsबिहार न्यूज़saharsa men dost ne chalati train ke aage dhakel diya katkar hui maut

सहरसा में चलती ट्रेन के आगे दोस्त को धकेल दिया, कटकर हुई दर्दनाक मौत

सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर एक युवक को दोस्त ने चलती ट्रेन के आगे धकेल कर उसकी जान ले ली। ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से सहरसा की तरफ आ रही थी। मृतक सुहथ...

Malay Ojha सहरसा हिन्दुस्तान, Fri, 11 Feb 2022 08:05 PM
share Share
Follow Us on

सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर एक युवक को दोस्त ने चलती ट्रेन के आगे धकेल कर उसकी जान ले ली। ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से सहरसा की तरफ आ रही थी। मृतक सुहथ पंचायत के अर्रहा गांव निवासी अमरेन्द्र यादव का पुत्र रोशन कुमार (21) है।

परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 10 बजे चन्दौर पूर्वी पंचायत के सखुआ गांव निवासी दोस्त अपनी बाइक से रोशन को लेने घर आया था। दोनों गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर खजुरी गांव के समीप बाइक लगाकर ट्रैक पर बैठकर बातें करने लगे। जब ट्रेन को आते देखा तो दोनों पटरी के बगल में खड़े हो गये। ट्रेन के नजदीक आने पर दोस्त ने रोशन को चलती ट्रेन के आगे धकेल दिया, जिससे कटकर उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर दोस्त बाइक से भाग गया। 

परिजनों का कहना है कि यह सब करतूत वहां रेलवे किनारे पशु के लिए चारा काट रहीं कुछ महिलाएं देख रही थी। ट्रेन के गुजरने के बाद महिलाओं के हल्ला मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची बैजनाथपुर ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। परिजनों के आवेदन का इंतजार है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें