Hindi Newsबिहार न्यूज़Rupauli byelection Tejashwi says govt will not last long Vijay Sinha said Modi will be PM in 2029 also

रूपौली उपचुनाव: तेजस्वी ने कहा- ज्यादा दिन नहीं चलेगी सरकार, विजय सिन्हा बोले- मोदी 2029 में भी पीएम बनेंगे

रुपौली विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन रैली करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने दावा किया कि मोदी सरकार ज्यादा नहीं चलेगी। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि विपक्ष झूठ फैला रहा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 9 July 2024 10:42 AM
share Share

बिहार के पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर सोमवार को खत्म हो गया। आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में भवानीपुर में रैली की। वहीं, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के उम्मीदवार कलाधर मंडल के लिए बीजेपी नेता सह डिप्टी सीएम विजय सिन्हा प्रचार करने पहुंचे। तेजस्वी ने अपने भाषण में दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है। इसका पलटवार करते हुए सिन्हा ने कहा कि इस टर्म में तो क्या अगले लोकसभा चुनाव (2029) में भी मोदी ही वापस पीएम बनेंगे।

रुपौली विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर बलदेव हाई स्कूल मैदान में आरजेडी की रैली को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार आरक्षण विरोधी है। महागठबंधन सरकार ने जातिगत जनगणना कराई और जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के आधार पर 65 फीसदी आरक्षण बढ़ाने का काम किया। अब मौजूदा सरकार ने कोर्ट जाकर उस आरक्षण पर रोक लगवाने के काम किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में महंगाई और बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ी है। इससे निजात दिलाने का काम सिर्फ इंडिया गठबंधन के लोग ही कर सकते हैं।

तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार में 19 दिनों के भीतर 13 पुल धराशायी हो गए हैं लेकिन एनडीए सरकार इसकी निष्पक्ष जांच कराने के बदले कई बेकसूर जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त करने का काम कर रही है। हमारी सरकार सत्ता में नहीं रहकर भी आरक्षण विरोधी लोगों से लड़ती रहती है और हमेशा आरक्षण का पक्षधर रही है। वर्तमान सरकार में शामिल सभी लोग बिहार के अल्पसंख्यकों, पिछड़ा-अति पिछड़ावर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के हमेशा बिरोध में काम करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार सत्ता से बाहर रहते हैं तो वोट लेने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहते हैं। जैसे ही वह पलट कर सत्ता वाले दल के साथ जाते हैं उनका बिहार को विशेष राज्य का दर्जा वाली याददाश्त समाप्त हो जाती है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार बहुत दिन चलने वाली नहीं है। वर्तमान सरकार के द्वारा हमारे उम्मीदवार बीमा भारती को काफी परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर इनके पति और नाबालिग बेटा को झूठे मुकदमे में फंसाने का कुकृत्य किया है। जिसका जवाब इस उपचुनाव में यहां की जनता उन्हें अवश्य देगी ।

विजय सिन्हा बोले- विरोधी अफवाह फैला रहे, मोदी अगली बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे
रुपौली में प्रचार करने पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में पहले की तरह जंगलराज किसी सूरत में नहीं लौटने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विरोधी यह अफवाह फैला रहे हैं कि केंद्र की सरकार बहुत जल्द गिरने वाली है लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी क्या अगले लोकसभा में भी पीएम बनेंगे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें