Hindi Newsबिहार न्यूज़Rs 10 lakh looted from Siyaram Jewelers owner in Patna miscreants spread terror by firing

पटना में सियाराम ज्वेलर्स के मालिक से 10 लाख की लूट, बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत

पटना में स्वर्ण व्यवसायी से अपराधियों ने 10 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुूटेरों ने फायरिंग कर दहशत भी फैलाई। व्यवसायी ने लूट का विरोध कर एक आरोपी को पकड़ लिया।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 2 May 2024 10:30 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार देर रात सियाराम ज्वेलर्स के मालिक से बदमाशों ने सरेआम 10 लाख रुपये लूट लिए। इससे राजधानी में कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। स्वर्ण आभूषण व्यवसायी से बाइक-स्कूटी सवार अपराधियों ने बंदूक दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। भागते वक्त तीन राउंड फायरिंग कर दहशत भी फैलाई। हालांकि, कारोबारी ने हिम्मत दिखाकर लुटेरों का पीछा किया और एक आरोपी को पकड़ लिया।

यह वारदात पटना के कदमकुआं थाना इलाके में बुधवार रात को हुई। टाउन डीएसपी ने इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वारदात तब हुई जब ज्लेलरी शॉप के मालिक अपनी दुकान बंद कर रोजाना की तरह घर की ओर जा रहे थे। उनके पास 10 लाख रुपये कैश थे। लुटेरों ने दुकान से ही व्यापारी का पीछा करना शुरू कर दिया। इसके बाद रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोक दिया। लुटेरों ने बंदूक दिखाकर ज्वेलर्स से रुपये लूट लिए। जब व्यापारी ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे।

व्यापारी ने हिम्मत दिखाकर लुटेरों का पीछा किया। इस दौरान लुटेरों ने करीब तीन राउंड फायर किए। इसमें व्यापारी बाल-बाल बच गए। भागमभाग में एक लुटेरा पकड़ा गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और लुटेरे की जमकर पिटाई कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लिया। अन्य लुटेरों की तलाश जारी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें