Hindi Newsबिहार न्यूज़Rohtas: Murder of college teacher missing for three days dead body found from canal

रोहतासः तीन दिन से लापता कॉलेज शिक्षक की हत्या, नहर से मिली लाश

रोहतास के नासरीगंज थाना क्षेत्र के पड़ूरी गांव से अतिथि शिक्षक पंकज कुमार नामक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। एसपी जैन कॉलेज सासाराम के अतिथि शिक्षक पंकज कुमार 31 अक्टूबर से ही लापता थे। नासरीगंज में...

Yogesh Yadav रोहतास लाइव हिन्दुस्तान, Thu, 4 Nov 2021 02:57 PM
share Share
Follow Us on

रोहतास के नासरीगंज थाना क्षेत्र के पड़ूरी गांव से अतिथि शिक्षक पंकज कुमार नामक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। एसपी जैन कॉलेज सासाराम के अतिथि शिक्षक पंकज कुमार 31 अक्टूबर से ही लापता थे। नासरीगंज में नहर से पंकज का शव बरामद हुआ। पुलिस अज्ञात शव मानकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई बाद में पहचान हुई। हत्या से आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसा में सड़क जाम किया।

पंकज बांसा गांव के ही निवासी थे। 2 महीना पूर्व 6 सितंबर को मृतक के चाचा रामनाथ शर्मा की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह करवंदिया पंचायत के उप सरपंच थे। दो महीने के अंदर चाचा-भतीजे की हत्या से कई सवाल खड़े हो गए हैं। जमीन की पुरानी रंजिश भी हत्या की वजह बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि पंकज के लापता होने पर जब पुलिस को सूचना देने गए तो पुलिस ने लापरवाही बरती। चाचा की हत्या के बाद भतीजे के गायब होने के उपरांत भी पुलिस ने मुकम्मल कार्रवाई नहीं की।

घटनास्थल पर मुफस्सिल थाना के साथ अन्य थाने की पुलिस भी पहुंची। पंकज के भाई पवन कुमार ने रोहतास पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पिछले तीन दिनों से अपने भाई के लिए वह परेशान हैं और बार-बार पुलिस के पास जा रहे हैं लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। उसने आरोप लगाया कि कि थाने पर जाने पर पुलिस कर्मियों ने कहा कि उसका भाई किसी लड़की को लेकर भाग गया होगा या फिर कहीं शराब पीकर उलट गया होगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी विनोद कुमार रावत ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर लोग माने हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें