Hindi Newsबिहार न्यूज़Rohini Acharya called whom a pony She said He is scared of Lalu ji awake and asleep

कबीर के बहाने रोहिणी आचार्या ने किसे कहा टट्टू? बोली- 24x7 सोते-जागते लालू जी से ही डरा रहता है

सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लालू के विरोधियों पर बड़ा हमला किया। कबीर दास की दोहा का जिक्र करते हुए उन्होंने लालू विरोधियों को टट्टूओं की जमात बताया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 6 July 2024 02:24 PM
share Share

बिहार के सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन के बीच सियासी खींचतान और आरोप प्रत्यारोप का दौर पुल गिरने की घटनाओं के बाद और तेज हो गया है। एनडीए के सभी दल लालू यादव और उनके कुनबे को जंगलराज का अधिष्ठाता बताते नहीं थकते तो इन दिनों आरजेडी पुल गिरने और अपराध की घटनाओं पर नीतीश कुमार के साथ नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव भी बार बार सोशल मीडिया पर अपना पोस्ट डालकर सरकार के खिलाफ आग उगलते रहते हैं। इस बीच सिंगापुर में रहने वाली और सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लालू के विरोधियों पर बड़ा हमला किया। कबीर दास की एक दोहा का जिक्र करते हुए उन्होंने लालू विरोधियों को टट्टूओं की जमात बताया है। पिछले दिनों रोहिणी ने पगड़ी को लेकर सम्राट चौधरी पर तंज कसा था।

सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर रोहिणी ने लिखा है कि- लालू जी का कद और अख़लाक़ इतना बुलंद है कि बुरी सोच वाली विखंडनकारियों की जमात का  हर बड़ा-छोटा टट्टू 24x7, सोते-जागते लालू जी से ही डरा रहता है और नीचता की हदें पार करते हुए लालू जी के लिए बुरी कामना करता है।

अपने इरादों और विचारों से हिमालय की तरह अटल - अडिग लालू जी से दशकों से बैर रखने वाली जमात के टट्टू ये भूल जाते हैं कि लालू जी के साथ सदैव करोड़ों लोगों की दुआएं रहती हैं। वंचितों - शोषितों - हाशिए पर खड़ी आबादी , लोकतंत्र व संविधान के असंख्य हिमायतियों के लिए लालू जी ईश्वर के तुल्य हैं। , ऐसे में किसी नीच सोच वाले की बददुआ से लालू जी का बाल भी बांका नहीं होने वाला।  उल्टे " बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला " ये लोकोक्ति / कहावत ही चरितार्थ होगी। सदपुरुषों ने भी कहा है कि  दूसरों के बारे में बुरी सोच - दुर्भावना रखने वाले अपने खुद का ही नाश कर लेते हैं।

और गिद्ध-दृष्टि रखने वालों के लिए लिए ही कबीरदास जी ने कहा है:- 

कुटिल वचन सबते बुरा, जारि करे सब छार 
साधु वचन जल रूप है, बरसै अमृत धार।

इससे पहले रोहिणी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर निशाना साधा था। कहा था कि- न पगड़ी रही , न हेकड़ी , जिस प्रतिज्ञा के साथ पगड़ी बाँधी थी वो तो अधूरी ही रह गयी। करने लगे उसकी ही चाकरी जिसे हटाने की प्रतिज्ञा के साथ बाँधी थी आपने पगड़ी। यहां भी उन्होंने एक दोहे का जिक्र किया-  

बड़बोलापन त्यागकर बोलो सधे बोल।
बोली एक अमोल है बोलो हरदम खुद को तोल।

पिछले कुछ दिनों से सम्राट चौधरी यह बार बार कहते आ रहे हैं कि लालू यादव के राज में मुख्यमंत्री आवास से संगठित अपराध चलाया जाता था। कांडों को अंजाम देकर अपराधी सीएम आवास में शरण लेते थे। लेकिन अब नीतीश कुमार की सरकार है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। 


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें