Hindi Newsबिहार न्यूज़Robbery in broad daylight at the house of a sattu businessman asked for a key by keeping a bottle of acid on his head

सत्तू कारोबारी के घर दिनदहाड़े लूट, सिर पर तेजाब की बोतल रख मांगी चाबी

भागलपुर में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात हुई है। बदमाशों ने सत्तू कारोबारी के यहां उसकी पत्नी के सिर पर तेजाब की बोतल रखकर लूटपाट की है। घटना बुधवार को दिनदहाड़े ही दोपहर एक बजे हुई।

Yogesh Yadav भागलपुर कार्यालय संवाददाता, Wed, 6 April 2022 11:04 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर में बबरगंज थानाक्षेत्र के कन्हारा तेली टोला में बुधवार को बदमाशों ने सत्तू कारोबारी की पत्नी को धमकाकर घर में रखे लाखों रुपये व जेवर लूट लिये। लूट के पौने चार घंटे बाद पीड़ितों ने बबरगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। घटना दोपहर एक बजे की है।

कन्हारा तेली टोला निवासी विभीषण साह की मोहल्ले में ही सत्तू की मिल है और वह साथ में सत्तू बेचने का भी काम करता है। विभीषण साह की पत्नी अंशु भारती ने बताया कि बुधवार को दोपहर बाद करीब पौने एक बजे बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया। उस वक्त पति मिल पर थे। दरवाजा खोलते ही चार बदमाश घर के अंदर घुसे। चारों बदमाशों ने अपने मुंह पर मास्क और चश्मा पहन रखा था। कद-काठी देखकर लगता है कि सबकी उम्र 30 से 32 साल के बीच होगी। 

एक ने मेरे सिर पर तेजाब की बोतल रखते हुए गले पर पिस्टल सटा दी और धमकी देते हुए बोला आलमारी की चाबी दो। नहीं तो तेजाब से नहला दूंगा। इस धमकी के बाद अंशु डर गयी और चाबी दे दी। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे गोदरेज की आलमारी को खोला और उसमें तगादे के रखे तीन लाख रुपये और सोने की चेन लूट लिए। बदमाशों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पैदल ही फरार हो गये। लूट की वारदात के बाद अंशु बेहद डरी हुई थी और वह बदमाशों के जाने के बाद कमरे में रखे सोफे पर गिर गयी। विभीषण को सूचना मिली तो वे तुरंत घर पर पहुंचे।

घनी आबादी वाले मोहल्ले में लूट, पौने चार घंटे बाद दी सूचना
विभीषण साह का घर जहां पर है, वह मोहल्ला बेहद ही घनी आबादी वाला है। इतनी घनी आबादी के बावजूद चार बदमाश खड़ी दोपहरिया में घर में घुसे और लूट की वारदात कर निकल गये, इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। विभीषण के अधिवक्ता भाई व संतोष साह ने बताया कि वह शाम चार बजे घर पहुंचे तो उन्हें भाई ने फोन कर लूट की जानकारी दी। 

बबरगंज थानेदार विश्वबंधु कुमार ने बताया कि उन्हें शाम साढ़े चार बजे पीड़ित पक्ष द्वारा लूट होने की सूचना दी गयी। अब तक पीड़ित पक्ष द्वारा इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। जैसे ही आवेदन मिलेगा, मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। बावजूद मामले की पड़ताल जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें