MLC की कुर्सी गंवाने वाले सुनील सिंह को आरजेडी ने किया सम्मानित; पार्टी ने बताई साजिश, जारी रहेगा आंदोलन
सीएम नीतीश कुमार की मिमिक्री के आरोप में विधान परिषद की सदस्यता गंवाने वाले पूर्व एमएलसी सुनील सिंह को आज उनकी पार्टी आरजेडी ने सम्मानित किया। और इस कार्रवाई को साजिश करार दिया।
सीएम नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के आरोप में एमएलसी की सदस्यता गंवाने वाले बिस्कोमान के पूर्व चेयरमैन सुनील सिंह का आज पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में सम्मान समारोह किया गया। इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। जगदानंद ने सुनील सिंह पर की गई कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। और कहा कि राजद के कार्यकर्ता सड़क से सदन तक इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।
वहीं सम्मान समारोह में पहुंचे सुनील सिंह ने कहा कि आरजेडी के करोड़ों कार्यकर्ता उनके साथ हैं। और अपना आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं पार्टी के नेताओं ने इस कार्रवाई को साजिश करार दिया है। आपको बता दें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार के करीबी सुनील सिंह विधान परिषद की सदस्यता रद्द हो गई है। सीएम नीतीश की मिमिक्री के आरोप में विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था। विपक्षी सदस्यों ने राजद के सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त नहीं कर माफी देने की अपील की थी। लेकिन सदन की सहमित नहीं सकी।
यह भी पढ़िए- आरजेडी MLC सुनील सिंह को हटाने से ठाकुर नाराज, नीतीश सरकार के लिए क्यों चिंता की बात?
दरअसल सुनील कुमार ने नीतीश कुमार की मिमिक्री करते हुए उपहास किया था। 13 फरवरी 2024 को राज्यपाल की अभिभाषण पर नीतीश कुमार के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सुनील कुमार पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा। जेडीयू के एमएलसी भीष्म सहनी ने इस मामले में आचार समिति के समक्ष याचिका दायर की थी। विधान परिषद की आचार समिति को जांच का जिम्मा दिया गया था।
आचार समिति के अध्यक्ष सह विधान परिषद के उप सभापति प्रोफेसर रामवचन राय ने सभापति को अपनी रिपोर्ट सौंप दी जिसमें एमएलसी पर लगाए गए आरोपों को सही करार दिया और अनुशासनात्मक कार्रवाई के अनुशंसा कर दी। इससे पहले सोशल मीडिया पर भी सुनील सिंह सीएम नीतीश पर तंज कसते आए हैं। वहीं आरजेडी इस पूरी कार्रवाई को साजिश करार दे रहा है। और सड़क से सदन तक आंदोलन की बात कही है।