Hindi Newsबिहार न्यूज़rjd chief lalu prasad attacked bihar nitish kumar government on twitter coronavirus covid 19

लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- अस्पताल में सैंपल और गंगा में बह रही लाशें

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कोरोना को लेकर बिहार सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक अस्पताल में मरीजों से लिये गये सैम्पल का पानी में बहते एक तस्वीर को ट्वीटर पर पोस्ट किया है। साथ ही तंज कसते हुए कहा...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Sat, 11 July 2020 06:38 PM
share Share
Follow Us on

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कोरोना को लेकर बिहार सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक अस्पताल में मरीजों से लिये गये सैम्पल का पानी में बहते एक तस्वीर को ट्वीटर पर पोस्ट किया है। साथ ही तंज कसते हुए कहा है कि ...अब तो सुशासन बाबू की जय’ बोल दीजिए। 

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 10, 2020

उन्होंने कहा है कि दो दिन से अस्पताल में पानी जमा है। अस्पताल के पानी में कोरोना सैंपल बह रहा है और गंगा में लाशें। लेकिन सरकार को चिंता नहीं है। इससे अच्छा और क्या सुशासन चाहिए? मुख्यमंत्री ने कोरोना को ही डरने के लिए कह दिया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने कोरोना को साफ कह दिया है कि हम कुछ नहीं करेंगे, तुमको बिहार से डरना होगा।  

भारी बारिश के बाद जलमग्न हुआ अस्पताल, बह गया कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल
भारी बारिश का कहर कोरोना जांच पर भी पड़ा। आरा सदर अस्पताल परिसर इस कदर जगमग्न हुआ कि कोरोना जांच के लिए दो दिनों का कलेक्ट किया गया सैम्पल पानी में ही बह गया। अस्पताल परिसर में भरे पानी में स्वाब सैंपल का किट तैर रहा था। आयुष्मान भवन के बगल में कोरोना के स्वाब सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए रखा गया था। तेज बारिश में दो दिनों का सैंपल बह गया। इसके बाद तो अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई। बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने पर  पंप लगा पानी निकाला गया। इसके बाद स्वाब को आइस बॉक्स में रखा गया। बताया जाता है कि 5 व 6 जुलाई को लगभग तीन सौ स्वाब सैंपल लिया गया था। इधर, भारी बारिश से सदर हॉस्पिटल में जलजमाव होने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मेडिकल, सर्जिकल और ओपीडी के सामने लगभग एक फुट पानी जमा गया था। आने-जाने में भी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी

अगला लेखऐप पर पढ़ें