Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD Bhola Yadav two houses in Darbhanga raided by CBI in Railway recruitment land for job scam Lalu Yadav former OSD

रेलवे भर्ती घोटाला: लालू के करीबी भोला यादव के दरभंगा में दो ठिकानों पर CBI की छापेमारी, चचेरे भाई से भी पूछताछ

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव के दरभंगा स्थित दो ठिकानों पर सीबीआई टीम ने छापेमारी की।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 27 July 2022 12:55 PM
share Share

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी आरजेडी नेता भोला यादव के दरभंगा स्थित दो ठिकानों पर बुधवार सुबह सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। टीम ने सुबह 6 से 09.30 बजे तक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंज स्थित भोला यादव के मकान और उनके पैतृक आवास कपछाही में छापा मारा। भोला यादव से सीबीआई दिल्ली में बीते चार दिनों से पूछताछ कर रही थी,बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद बिहार के पटना और दरभंगा में छापेमारी के लिए सीबीआई की टीमें सुबह ही भेज दी गईं।

जब सीबीआई टीम गंज स्थित भोला यादव के आवास पर पहुंची तो मकान में ताला लगा हुआ था। वहां एक केयरटेकर था। केयरटेकर ने सीबीआई अधिकारियों से कहा कि मकान की चाबी एक कार्यकर्ता के पास है। इसके बाद वहां कार्यकर्ता को बुलाया गया। कार्यकर्ता ने अधिकारियों को सभी कमरों का ताला खोलकर दिखाया। हालांकि टीम को यहां से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इसके बाद जब्ती सूची बनाकर उस पर पर केयरटेकर से हस्ताक्षर करवाया गया। 

चचेरे भाई से भी पूछताछ

आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और बहादुरपुर के पूर्व विधायक भोला यादव के कपछाही स्थित पैतृक आवास पर उनके चचेरे भाई से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की। टीम को यहां से भी कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इस मामले में जिले के वरीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। सीबीआई टीम की ओर से भी मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

जानकारी के अनुसार सीबीआई की यह कार्रवाई रेलवे भर्ती घोटाले में हुई है। जमीन के बदले नौकरी देने का यह मामला साल 2004-09 का है। उस समय लालू प्रसाद रेल मंत्री थे। उसी दौरान भोला यादव उनके ओएसडी थे। इस मामले में सीबीआई की टीम दिल्ली में भोला यादव से पूछताछ कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद पटना स्थित उनके दो ठिकानों पर भी गुरुवार को छापेमारी की गई।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें