Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD asked Congress basis of claim on 15 lok sabha seats talk between two parties regarding seat sharing

सीट शेयरिंग पर बन गई बात? बिहार में कांग्रेस का 15 सीटों पर दावा, आरजेडी ने दावेदारी का आधार पूछा

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बैठक में सीट बंटवारे पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसलिए जल्द दोबारा बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस ने करीब 15 सीट पर अपनी दावेदारी जताई है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाTue, 12 March 2024 08:29 PM
share Share

बिहार में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठक हुई। बैठक में दोनों पार्टियों की तरफ से सीट बंटवारे सहित कई अहम चुनावी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। आरजेडी सूत्रों ने बताया कि बैठक में आरजेडी ने कांग्रेस को उनके दावे वाली सीटों पर प्रत्याशी तथा दावे के आधार की जानकारी मांगी। साथ ही,प्रत्याशी की सामाजिक व राजनीतिक पृष्ठभूमि, उस क्षेत्र की सामाजिक स्थिति तथा चुनाव जीतने की क्षमता को लेकर बैठक में चर्चा की गई। वहीं कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बैठक में सीट बंटवारे पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसलिए जल्द दोबारा बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस ने करीब 15 सीट पर अपनी दावेदारी जताई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गठबंधन समिति के अध्यक्ष मुकुल वासनिक के घर पर हुई इस बैठक में राजद की तरफ से सांसद मनोज झा और कांग्रेस की तरफ से बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हुए। बैठक में सभी सीट और संभावित रणनीति पर बातचीत हुई है। आरजेडी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज झा ने कहा कि इस बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई।  

बता दें कि वर्ष 2019 में कांग्रेस नौ सीट पर चुनाव लड़ी थी। पर वह सिर्फ एक सीट जीतने में सफल रही थी। जबकि राजद को कोई सीट नहीं मिली थी। पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद प्रदेश में कांग्रेस संगठन मजबूत हुआ है। इसलिए, पार्टी को ज्यादा सीट मिलनी चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें