Hindi Newsबिहार न्यूज़Reports of former RJD MP Mohammad Shahabuddin's death not true, say hospital sources

Shahabuddin Death News: सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

बिहार के सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। शहाबुद्दीन दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती थे। शहाबुद्दीन की मौत की खबर आज सुबह...

Shankar Pandit हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 1 May 2021 10:46 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। शहाबुद्दीन दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती थे। शहाबुद्दीन की मौत की खबर आज सुबह ही आ गई थी, मगर काफी समय तक तिहाड़ जेल प्रशासन से लेकर अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि ने नहीं की। हालांकि, बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे शहाबुद्दीन को कोरोना संक्रमण के बाद दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कल से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, महानिदेशक (कारा) संदीप गोयल ने बताया, 'दिल्ली जेल के कैदी मोहम्मद शहाबुद्दीन की मृत्यु के बारे में डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली है। वह कोविड-19 से पीड़ित थे और उन्हें 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।' कारा अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दो-तीन दिन पहले अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।

दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद मोहम्मद शहाबुद्दीन को चिकित्सीय निगरानी और समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार और तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया था। शहाबुद्दीन की मौत की खबर सबसे पहले उनके करीबियों ने ही दी थी, जिसे काफी समय तक अफवाह बताया गया। 

इससे पहले पिछले साल सितंबर में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहमद हसीबुल्लाह (90 वर्ष) का निधन हो गया था। उस वक्त तिहाड़ से शहाबुद्दीन को पैरोल पर लाने की मंजूरी नहीं मिली थी। हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था। 

तिहाड़ जेल में शहाबुद्दीन को एकदम अलग बैरक में रखा गया था। उस बैरक में शहाबुद्दीन के अलावा कोई दूसरा कैदी नहीं है। तिहाड़ में तीन ऐसे कैदी (शहाबुद्दीन, छोटा राजन और नीरज बवाना) हैं, जिनको अलग-अलग बैरकों में अकेला रखा गया है। इनका किसी से भी मिलना-जुलना नहीं होता है। पिछले 20-25 दिनों से इनके परिजनों को भी इन कैदियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इन सबके बावजूद शहाबुद्दीन कैसे कोरोना संक्रमित हो गया, ये चिंता करने की बात है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें