Hindi Newsबिहार न्यूज़Relief for childless couples of Bihar: Now infertility and test tube baby center will work in IGIMS of Patna from Today
नि:संतान दंपतियों को राहत, आईजीआईएमएस में 21 से खुलेगा बांझपन और परखनली शिशु सेंटर
बिहार के आईजीआईएमएस पटना में नि:संतान दंपती को संतान सुख देने के इलाज की शुरुआत यानि सोमवार से होगी। इस सेंटर पर बांझपन का इलाज होने के साथ परखनली विधि से संतान सुख देने का इलाज होगा। इसका उद्घाटन...
Sunil Abhimanyu पटना । वरीय संवाददाता, Sun, 20 Sep 2020 07:37 AM
Share
बिहार के आईजीआईएमएस पटना में नि:संतान दंपती को संतान सुख देने के इलाज की शुरुआत यानि सोमवार से होगी। इस सेंटर पर बांझपन का इलाज होने के साथ परखनली विधि से संतान सुख देने का इलाज होगा। इसका उद्घाटन रविवार यानि आज 20 सितंबर को किया जाएगा।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि इसके साथ विकलांगता और पुनर्वास केंद्र का भी उद्घाटन होगा। इन दोनो भवनों का निर्माण सांसद सह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की सांसद निधि से किया गया है। उन्होंने बताया विकलांगता सेंटर में विकलांग मरीजों के इलाज से लेकर उनके पुनर्वासन की व्यवस्था की जाएगी। इन दोनों सेंटर का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विधायक संजीव चौरसिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे। मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास समेत कई वरीय चिकित्सक मौजूद रहेंगे।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।