Hindi Newsबिहार न्यूज़Real brothers committed forgery in home guard restoration in Nawada both arrested

नवादा में होमगार्ड बहाली में सगे भाइयों ने किया फर्जीवाड़ा, दोनों गिरफ्तार; ऐसे हुआ खुलासा

होमगार्ड बहाली में फर्जीवाड़ा करते दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। बड़े भाई की जगह लंबी कूद प्रतिस्पर्द्धा में छोटा भाई भाग ले रहा था। चेस्ट बेल्ट बांधने के दौरान बदलते हुए दोनों अरेस्ट हो गए।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, नवादाMon, 20 March 2023 07:17 PM
share Share

बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) में गृह रक्षकों की बहाली (नामांकन) के दौरान आईटीआई मैदान में चल रही शारीरिक दक्षता जांच में फर्जीवाड़ा करते दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना सोमवार की सुबह करीब दस बजे की बतायी जाती है। गिरफ्तार आरोपितों में नगर थाना क्षेत्र के घंघौली गांव के जगेश्वर प्रसाद यादव का बेटा विरेन्द्र कुमार (33) व गुड्डू कुमार (25) शामिल हैं। 

गुड्डू अपने बड़े भाई विरेन्द्र की जगह लंबी कूद प्रतिस्पर्द्धा में भाग ले रहा था। इसी बीच चेस्ट नंबर का बेल्ट बदलने के दौरान दोनों अधिकारियों की नजर में आ गये और मौके पर रहे विधि व्यवस्था प्रभारी सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती और हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल कुमार के निर्देश पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपितों को नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह द्वारा मौके पर ही पुलिस कस्टडी में ले लिया गया। 

पूछताछ में गुड्डू ने बताया कि उसके बड़े भाई ने दौड़ प्रतिस्पर्द्धा निकाल ली थी। परंतु उसे लंबी व ऊंची कूद प्रतिस्पर्द्धा निकालने में परेशानी आ रही थी। वह उसकी मदद के लिए आया था। दूसरी ओर अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि अभ्यर्थी के साथ उसका भाई आखिर किस तरह से व किस रास्ते से मैदान में पहुंच गया। इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दोनों जेल भेज जाएंगे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें