Hindi Newsबिहार न्यूज़Read Bihar TOP 10 Lalu number after Rabri politics on CBI investigation Kushwaha again surrounds Grand Alliance

पढ़िए बिहार TOP-10: लालू यादव से CBI की पूछताछ खत्म, लापता डॉक्टर का सुराग नहीं

लैंड फॉर जॉब स्कैम में अब राबड़ी देवी के बाद लालू यादव से सीबीआई ने पूछताछ की। जो तीन घंटे तक चली। हाल ही में लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराकर सिंगापुर से लौेटे है। कल राबड़ी देवी से पूछताछ हुई थी

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 7 March 2023 05:30 PM
share Share

सीबीआई ने  नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले की जांच के तहत मंगलवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से करीब तीन दो घंटे तक पूछताछ की। यह मामला 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के समय का है। गोपालगंज जिले के बथुआ बाजार में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर 12 लाख के गहने लूटे जाने के मामले में एक बदमाश को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड परिसर स्थित अंचलाधिकारी आवास में हथियारबंद बदमाशों ने सीओ के घर लूटपाट की। तमिलनाडु में बिहारियों पर कथित हमलों के बीच डीएमके नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री टीआर बालू मंगलवार को पटना पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। 

लैंड फॉर जॉब घोटाला: लालू यादव से सीबीआई की पूछताछ, 3 घंटे तक पूछे सवाल                      लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई ने लालू यादव से पूछताछ की। सीबीआई ने लालू से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की।आज सुबह करीब 10.30 बजे दिल्ली स्थित मीसा भारती के घर सीबीआई पहुंची थी। हाल ही में लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराकर सिंगापुर से लौटे हैं। इससे पहले कल बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से सीबीआई ने करीब 4 घंटे तक पूछताछ की। बंद कमरे में राबड़ी देवी ने सीबीआई के सवालों का सामना किया। 

DMK नेता टीआर बालू पहुंचे पटना, सीएम नीतीश से की मुलाकात; तमिलनाडु मामले पर हुई चर्चा
तमिलनाडु में बिहारियों पर कथित हमलों के बीच डीएमके नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री टीआर बालू मंगलवार को पटना पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि टीआर बालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरे मामले की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। पढ़ें पूरी खबर

पापा को तंग कर रहे, दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे; भड़कीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य
लैंड फॉर जॉब घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से सीबीआई ने मंगलवार को लंबी पूछताछ की। वहीं इस ऐक्शन से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भड़क गई हैं। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में ट्वीट कर लालू यादव को तंग करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें परेशानी हुई तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। पढ़ें पूरी खबर

बिहार में अफसर को सरकारी क्वार्टर में ही लूट लिया, सीओ को बंधक बनाकर दुस्साहसिक वारदात से सनसनी
बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड परिसर स्थित अंचलाधिकारी आवास में सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने सीओ के घर लूटपाट की। बदमाशों ने सीओ बलिराम प्रसाद व उनकी पत्नी रीता देवी को बंधक बना कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर

बंद कमरे में राबड़ी देवी से 3 घंटे तक CBI ने की पूछताछ, 2 बार वॉशरूम के लिए निकली पूर्व सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर सीबीआई की टीम करीब चार घंटे तक रही। इस दौरान करीब 3 घंटे तक सीबीआई टीम के अधिकारियों ने उनसे बंद कमरे में पूछताछ की। इस दौरान 2 बार राबड़ी देवी वाशरूम जाने के लिए कमरे से बाहर निकली। कमरे के अंदर सीबीआई की महिला डीआईजी, एसपी, आईओ रूपेश श्रीवास्तव व 2 अन्य सदस्य मौजूद थे। कमरे के बाहर 4सीबीआई के चार सदस्य थे। सीबीआई की कुल 9 सदस्यीय टीम लैंड गिफ्ट फ़ॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी।अब पूरी खबर पढ़िए

CBI रेड पर बोले तेजस्वी, मेरे घर में ही ऑफिस खोल ले सीबीआई, आने-जाने का पैसा भी बचेगा
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके आवास पर पूर्व के मामले में सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ पर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है। तेजस्वी ने कहा है कि पहले भी हमने सीबीआई से कहा था कि हर महीने आपलोग क्यों यहां आने की तकलीफ करते हैं। घर में ही आपलोग दफ्तर खोल लीजिए। यहां बार-बार आना पड़ता है, जिससे जनता का पैसा खर्च होता है। बता दें कि जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में सीबीआई की टीम बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंची। सीबीआई ने करीब चार घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ की।
अब पूरी खबर पढ़िए

Welcome Back, कल फिर आना... राबड़ी आवास पर CBI रेड पर रोहिणी का तंज
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी मां राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। रोहिणी ने ट्वीट कर कहा कि अडानी के संग जिसकी यारी है, सीबीआई-ईडी को वहीं बनाकर रखा घर जमाई है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि छापे के बदले सत्ता पाने का इनके इरादे को धूल में मिलाना है। अस्मत चोरों की टोली को कुछ ऐसा सबक सिखाना है।
अब पूरी खबर पढ़िए

भ्रष्टाचारी खुद को पीड़ित बताकर सहानुभूति पाने की कर रहे कोशिश, CBI जांच पर बोले सुशील मोदी
लैंड फॉर जॉब घोटाले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से सीबीआई की पूछताछ को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक आरजेडी केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय ललन सिंह और दिवंगत शरद यादव ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद पर नौकरी के बदले जमीन घोटाला का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। आज यही लोग सीबीआई के दुरुपयोग का शोर मचा रहे हैं। आरोप लगाया कि जब भी किसी घोटाले की जांच होती है, इसमें आरोपित लालू परिवार खुद को पीड़ित बताकर सहानुभुति पाने की राजनीति करने लगता है। अब पूरी खबर पढ़िए

तेजस्वी CM और नीतीश कुमार डिप्टी सीएम... ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा
विरासत बचाओ नमन यात्रा के प्रथम चरण की समाप्ति पर मुजफ्फरपुर पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला। कहा कि नीतीश ने राजद के साथ गठबंधन नहीं सरेंडर किया है। जदयू को राजद के हवाले कर दिया है। वर्तमान राजनीतिक स्थितियां ऐसी बनी हुई है कि तेजस्वी सीएम और नीतीश डिप्टी सीएम हैं। सरकार को तेजस्वी चला रहे हैं। ये बातें उन्होंने माड़ीपुर स्थित होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। महागठबंधन में जाने को लेकर सहमति पर कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन के लिए हामी भरी थी, बंधक के लिए नहीं। कहा, बिहार को कभी आरजेडी के हवाले नहीं होने देंगे। नीतीश ने जॉर्ज सहित अन्य समाजवादियों की विचारधारा को बंधक रख दिया है।अब पूरी खबर पढ़िए

तमिलनाडु में बिहारियों की नहीं हुई पिटाई, वायरल वीडियो निकला फर्जी, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR
तमिलनाडु में बिहारियों के साथ मारपीट संबंधी फर्जी वीडियो को वायरल कर भय का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ बिहार में भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार को चार लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें दो यूट्यूबर भी शामिल हैं। इसके साथ ही, जमुई के लक्ष्मीपुर दिग्घी निवासी मनोज रविदास के पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, प्रयास न्यूज के राकेश तिवारी, सच तक न्यूज के मनीष कश्यप और ट्विटर यूजर युवराज सिंह राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एडीजी पुलिस मुख्यालय जीएस गंगवार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अब पूरी खबर पढ़िए

अगला लेखऐप पर पढ़ें