Hindi Newsबिहार न्यूज़Reaction from RCP singh on meeting between Nitish kumar Harivansh

नीतीश-हरिवंश के बीच हुई मुलाकात पर आरसीपी ने कसा तंज, जानिए पूर्व मंत्री ने क्या कहा

आरसीपी ने कहा है कि हरिवंश जेडीयू से राज्यसभा सांसद हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपने सभी विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी नाते नीतीश कुमार से हरिवंश से मुलाकात की।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, नालंदाWed, 5 July 2023 05:43 PM
share Share

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यसभा उपसभापति व जेडीयू सांसद हरिवंश के बीच हुई मुलाकात को लेकर चुटकी ली है। आरसीपी ने कहा है कि हरिवंश जेडीयू से राज्यसभा सांसद हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपने सभी विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी नाते नीतीश कुमार से हरिवंश से मुलाकात की। अब नीतीश कुमार और हरिवंश के बीच हुई मुलाकात को जेडीयू पतंग उड़ाने के सामान देख रही है।

नालंदा में बीजेपी के एक कार्यक्रम में पहुंचे आरसीपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जितना दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सरकार चलाना है चला लें,बिहार में बीजेपी की ताकत लगातार बढ़ते जा रही है। मुख्यमंत्री जानबूझकर इस तरह का शगुफा छोड़ते रहते हैं ताकि आरजेडी को दबाव में रखा जा सके।

बता दें कि सोमवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया। अब सवाल यह है कि नीतीश कुमार और हरिवंश की मुलाकात सिर्फ औपचारिकता है या कुछ और? बता दें कि नीतीश कुमार ने अपने विधायकों, विधान पार्षदों और सांसदों से वन-टू-वन मुलाकात की थी। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि यह मुलाकात भी इसी कड़ी का हिस्सा हो, लेकिन बिहार की राजनीति में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें