Hindi Newsबिहार न्यूज़RCP Singh said Not only bridge entire image of Nitish Kumar was swept away in Ganges Bihar cm Resign

पुल ही नहीं, नीतीश कुमार की पूरी इमेज ही गंगा में बह गई; इस्तीफा दें सीएम: आरसीपी सिंह

सुल्तानगंज-अगुवानी निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले को लेकर नीतीश सरकार पर विपक्ष जमकर हमला बोल रही है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीसी सिंह ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

हिन्दुस्तान नालंदाThu, 8 June 2023 04:56 PM
share Share

सुल्तानगंज-अगुवानी निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले को लेकर नीतीश सरकार पर विपक्ष जमकर हमला बोल रही है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीसी सिंह ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। आरसीपी ने गुरुवार को तंज कसते हुए कहा कि पुल ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पूरी इमेज ही गंगा में समाहित हो गई है। 

नालंदा के अजनौरा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नैतिकता के तौर पर नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। वे जितने दिन भी मुख्यमंत्री के कुर्सी पर हैं, एक मूर्ति के रूप में हैं। अब उस मूर्ति में कोई आत्मा नहीं है। बिहार के लोगों को सरकार पर से भरोसा उठ चुका है। आरसीपी ने कहा कि पुल गिरने की पूरी जांच होने चाहिए।

वहीं दूसरी ओर बिहार भाजपा सुल्तानगंज-अगुवानी निर्माणाधीन पुल गिरने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर आंदोलन करेगी। नौ जून को सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन और सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। साथ ही भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल 12 जून को राज्यपाल से मिलेगा तथा उनसे इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह करेगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें