Hindustan Special: बिहार पुलिस की नींद उड़ा रहे चूहे, भागलपुर में मचा हड़कंप; जानिये पूरा मामला
भागलपुर में चूहों ने इन दिनों पुलिस महकमे की नींद उड़ाकर रख दी है। सुनसान रात के सन्नाटे में ये चूहे शहर में बड़ी घटना की दहशत भी पैदा कर रहे हैं। सुनने में यह अटपटा जरूह है, लेकिन घटना सौ टका सच है।
भागलपुर में चूहों ने इन दिनों पुलिस महकमे की नींद उड़ाकर रख दी है। सुनसान रात के सन्नाटे में ये चूहे शहर में बड़ी घटना की दहशत भी पैदा कर रहे हैं। सुनने में यह अटपटा जरूह है, लेकिन घटना सौ टका सच है। दरअसल, कई बार ऐसा हुआ है कि चूहों की वजह से देर रात विभिन्न बैंकों के अलर्ट सायरन बज जा रहे हैं। इससे बैंक प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस में भी हड़कंप मच जाता है। सायरन बजते ही शहर के सन्नाटे में आवाज तेजी से गूंजती है। तत्काल आसपास के लोग स्थानीय पुलिस या इमरजेंसी नंबर पर कॉल करना शुरू कर देते हैं। पुलिस जब जांच के लिए पहुंचती है तो उसे मामला कुछ और ही मिलता है।
बैंकों में अनहोनी की आशंका से अलर्ट करता है सेंसर
देर रात बैंकों की सुरक्षा पुलिस के भरोसे ही होती है। हाल-फिलहाल में सायरन बजने के जो भी वाकये हुए हैं, उनमें पुलिस की गश्ती गाड़ी और डायल 112 की टीम समय से पहुंची है। बैंक प्रबंधन से जांच कराने पर चूहे के कारण फॉल्ट की बात सामने आई है। दरअसल, सेफ्टी सायरन सेंसर बैंक द्वारा लगाया जाता है। बैंक में कोई प्रवेश करने की कोशिश करता है या कैश लॉकर से छेड़छाड़ करता है तो सायरन की तेज आवाज बाहर लगे डिवाइस से निकलती है। जो अनहोनी की आशंका को लेकर अलर्ट करती है।
चूहे के कारण डिवाइस में आया था फॉल्ट...
23 जुलाई 2023 को डिक्शन मोड़ से कुछ ही दूरी पर स्थित इंडियन बैंक का रात करीब 2.00 बजे सायरन बज उठा। तभी वहां से स्टेशन की तरफ जा रहे एक व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन कर दिया। इसके बाद उन्हें सायरन की जानकारी दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। वहां कोतवाली और तिलकामांझी की भी रात्रि गश्ती पुलिस भी पहुंच गई। बैंक बंद था, लेकिन वे लोग बाहर खड़े हो गए, ताकि कोई गतिविधि होने पर कार्रवाई हो सके। कुछ देर बाद सायरन बंद हो गया। जांच में चूहे के कारण फॉल्ट की बात सामने आई थी।
20 मिनट तक गूंजती रही थी सायरन की आवाज...
21 नवंबर 2022 को खलीफाबाग चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का शाम में ही सायरन अचानक बजने लगा। आसपास काफी लोगों की भीड़ लग गई। इसकी जानकारी लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। करीब 20 मिनट तक सायरन की तेज आवाज इलाके में गूंजती रही। पुलिस ने बैंक प्रबंधन को मौके पर बुलाया, जब जांच की गई तो सेफ्टी सायरन के सेंसर के पास कुछ चूहे दिखे, तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
इस बाबत एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को रात को विशेष रूप से सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में यदि किसी तरह का अलर्ट मिलता है तो तत्काल उस पर टीम कार्रवाई करती है।