Hindi Newsबिहार न्यूज़Raksha Bandhan correct date 30 or 31 August 2023 Rakhi Time Shubh Muhurt in Bihar

बिहार में रक्षाबंधन आज है या कल? राखी बांधने का सही समय क्या है, यहां मिलेंगे सभी सवालों के जवाब

श्रावण मास की पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल शुरू होने से इस साल दो दिन राखी का त्योहार पड़ रहा है। बिहार में लोगों को कंफ्यूजन हैे कि रक्षाबंधन का पर्व आज मनाएं या कल?

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 Aug 2023 09:03 AM
share Share

Raksha Bandhan Rakhi Time Shubh Muhurt: इस बार श्रावण मास पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर शुरू हो रही है, जो 31 अगस्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। मगर ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक पूर्णिमा तिथि शुरू होने के साथ ही भद्रा काल भी लग रहा है। इस काल में कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त के बजाय 31 को मनाने की सलाह दी जा रही है। बिहार में अधिकतर जगहों पर राखी का त्योहार 31 अगस्त गुरुवार को ही मनाया जाएगा। हालांकि, बुधवार रात में भी राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दिया गया है।

पंडित प्रेम सागर पांडेय के मुताबिक, पूर्णिमा तिथि पूरे दिन 30 अगस्त को रहेगी। मगर पूर्णिमा शुरू होने के साथ सुबह 10 बजकर 58 मिनट से भद्रा भी लग जाएगा। 30 अगस्त सुबह 10:58 बजे से रात 8 बजकर 57 मिनट तक भद्रा रहेगी। 30 अगस्त की रात 8 बजकर 58 मिनट पर भद्रा समाप्त हो जाएगा। ज्योतिषाचार्य पीके युग कहते हैं कि भद्रा के कारण भाई की कलाई पर राखी बांधना शुभ नहीं होता है। उदयातिथि को ध्यान में रखते हुए 31 को रक्षाबंधन मनाना ठीक होगा।

भद्रा में नहीं बंधती है राखी
धार्मिक आधार पर यदि भद्रा का साया हो तो राखी नहीं बांधी जाती। भद्रा को क्रूर और आसुरी प्रवृत्ति माना गया है। 30 अगस्त की रात्रि को भले ही 8.57 बजे भद्रा समाप्त हो जाएगा, लेकिन राखी नहीं बांधी जा सकती। रात्रि में राखी बांधना शुभ नहीं मानते। 

बनारस के विद्वान 30 अगस्त के पक्ष में काशी विद्वत परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो.रामचंद्र पाण्डेय ने बताया कि यदि पूर्णिमा का मान दो दिन प्राप्त हो रहा हो तथा प्रथम दिन सूर्योदय के एकादि घटी के बाद पूर्णिमा का आरंभ होकर द्वितीय दिन पूर्णिमा 6 घटी से कम प्राप्त हो रही हो तो पूर्व दिन भद्रा से रहित काल में रक्षाबंधन मनाना चाहिए। 31 अगस्त की तारीख को पूर्णिमा 6 घटी से कम प्राप्त हो रही है तथा 30 तारीख को 9 बजे तक भद्रा है। इसलिए 30 अगस्त को ही रात्रि में भद्रा के बाद रक्षाबंधन करना शास्त्र सम्मत होगा।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त यहां देखें-

बुधवार 30 अगस्त
अमृत मुहूर्त- रात 8.17 से 9.41 बजे तक

गुरुवार 31 अगस्त
शुभ योग- सुबह 6.04 बजे से 7.46 बजे तक 
सुबह- 10.25 बजे से 11.50 बजे तक (चर)
पूर्वाह्न- 11.50 बजे से दोपहर 1.15 तक (लाभ)
दोपहर- 1.15 बजे से 2.40 बजे तक (अमृत)
शाम- 4.04 से 5.29 बजे तक (शुभ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें