जांच एजेंसी से तेज निकला राजस्थान का नीट सॉल्वर हुकमा राम; बिहार में ABP फाइल कर गया, पुलिस नहीं पकड़ सकी
एक सप्ताह पहले कोर्ट में हुकमा राम और राज पांडेय की गिरफ्तारी के लिए आवेदन दिया था। अब तक इस आवेदन का संचालन नहीं हुआ है। इसी बीच आरोपित हुकमा राम ने मुजफ्फरपुर पहुंचकर अग्रिम जमानत याचिका कर दी।
नीट परीक्षा में साल्वर गैंग की जांच कर रही पुलिस वारंट का इंतजार करती रही और राजस्थान के जोधपर एम्स का सॉल्वर छात्र हुकमा राम ने कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल कर दी। राजस्थान के बाड़मेर निवासी हुकमा राम की अग्रिम जमानत की अर्जी जिला जज के कोर्ट में डाली गई है। इसपर गुरुवार को न्यायालय में सुनवाई होगी। हुकमा राम को जमानत मिलेगी या नहीं यह तो भविष्य का प्रश्न है लेकिन एक बार फिर वह बिहार की मुजफ्फरपुर को चकमा दे गया।
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाने के आईओ मिथुन कुमार ने एक सप्ताह पहले कोर्ट में हुकमा राम और राज पांडेय की गिरफ्तारी के लिए आवेदन दिया था। अब तक इस आवेदन का संचालन नहीं हुआ है। इसी बीच आरोपित हुकमा राम ने मुजफ्फरपुर पहुंचकर अपने वकील से संपर्क किया और अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की। हुकमा राम ने राज पांडेय की जगह सॉल्वर के रूप में मिठनपुरा थाने के मालीघाट स्थित डीएवी सेंटर पर नीट की परीक्षा दी थी। सेंटर पर पकड़े जाने के बावजूद हुकमा राम आसानी से छूट गया। अगले दिन मिठनपुरा थाने में नीट परीक्षा फर्जीवाड़े को लेकर एफआईआर दर्ज की गई।
इधर, दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए धराने के बाद हुकमा राम के सेंटर से छूटने में पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिल सका है। सिटी एसपी को सेंटर अधीक्षक द्वारा हुकमा को छोड़ने का साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज में नहीं मिला है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी भी इसके लिए दोषी नहीं पाए गए हैं। इस तरह यह रहस्य बरकरार है कि हुकमा सेंटर से किस तरह छूट गया। उसने कबूलनामा दिया था कि वह प्रयागराज के राज पांडेय की जगह परीक्षा देने आया था। एडमिट कार्ड पर राज की जगह हुकमा की तस्वीर चिपकाई गई थी।
सॉल्वर और परीक्षार्थी के बैंक एकाउंट का नहीं मिला ब्योरा
इधर आरोपियों का बैंक अकाउंट खंगालने में मुजफ्फरपुर पुलिस को अबतक सफलता नहीं मिली है। सिटी एसपी ने बताया था कि साल्वर हुकमा राम, मूल परीक्षार्थी राज पांडेय और उसके पिता डॉ. आरपी पांडेय के बैंक अकाउंट की जांच की जाएगी, ताकि हुकमा राम को परीक्षा में बैठाने के लिए किए गए पेमेंट का साक्ष्य सामने आए। मिठनपुरा पुलिस को अब तक बैंक से तीनों के खातों का ब्योरा नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि लाखों की राशि लेकर हुकमा राम ने यूपी के प्रयागराज के डॉक्टर के बेटे राज पांडे के लिए परीक्षा दी थी। मुजफ्फरपुर के मालीघाट सेंटर पर वह पकड़ा भी गया था लेकिन उसे भगा दिया गया। अब पुलिस हुकमा राम और राज पांडे के खिलाफ केस दर्ज है। पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए जोधपुर और प्रयागराज की खाक छान रही है।