Hindi Newsबिहार न्यूज़Rainwater enters the residence of Bihar Agriculture Minister Prem Kumar in Patna After Heavy Rainfall

बिहार में भारी बारिश, पटना स्थित मंत्री प्रेम कुमार के बंगले में घुसा पानी

बिहार की राजधानी पटना में हो रही भारी बारिश के कारण मंत्री प्रेम कुमार के बंगले में भी पानी घुस गया है। पटना स्थिति कृषि मंत्री के आवास में सब तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। कमोबेश यही स्थिति पटना के...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, पटनाSat, 4 July 2020 05:05 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में हो रही भारी बारिश के कारण मंत्री प्रेम कुमार के बंगले में भी पानी घुस गया है। पटना स्थिति कृषि मंत्री के आवास में सब तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। कमोबेश यही स्थिति पटना के अन्य इलाकों की भी है। लगातार हो रही बारिश के राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है। वहीं आकाशीय बिजली का कहर भी राज्य में जारी है।

राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई। पटना में तीन घंटे में 67 और गया में 46 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं सारण, भोजपुर और औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आने से करीब 20 लोगों की मौत भी हो गई है। हाल के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से बिहार में काफी लोगों की जान गई है।

— ANI (@ANI) July 4, 2020

इससे पहले 28 जून को हुई भारी बारिश के बाद बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के बंगले में भी पानी घुस गया था। आवास में पानी घुस जाने पर मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा था कि जिस रास्ते से होकर पानी निकलता था, वह किसी कारण बंद हो गया। जैसे ही उसे ठीक कर दिया जाएग, घर में घुसा पानी बाहर निकल जाएगा।

लगातार बारिस के कारण पटना में हो रहे जलजमाव की समस्या पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि पटना को जलजमाव से मुक्ति दिलाने को जो भी संसाधन मांगे गए, सरकार ने दिए हैं। अगर इसके बाद भी पटना डूबा तो नगर विकास और बुडको के आला अफसरों की खैर नहीं है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें