Hindi Newsबिहार न्यूज़Railway tickets checking in Bihar stations rupees 33 lakh fined on 4000 ticketless passengers

बिहार में रेल टिकटों का किलाबंदी जांच अभियान, चार हजार बेटिकट यात्रियों से 33 लाख की वसूली

समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, नरकटियागंज, सीतामढ़ी समेत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मंगलवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से 33 लाख का जुर्माना वसूला।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 28 Feb 2024 09:11 AM
share Share

बिहार में इन दिनों रेल टिकटों को लेकर बड़े स्तर पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। समस्तीपुर रेल मंडल में बेटिकट यात्रियों के खिलाफ मंगलवार को 16 घंटे का विशेष किलाबंदी जांच अभियान चलाया गया। डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर चलाए गए जांच अभियान का नेतृत्व सीनियर डीसीएम सीएस प्रसाद ने किया। इस दौरान टिकट जांच कर्मियों ने 4256  बेटिकट यात्रियों को पकड़ा, जिनसे जुर्माना के तौर पर 33 लाख 56 हजार रुपये की राशि वसूली गई। टिकट चेकिंग से बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों के बीच हड़कंप मचा रहा।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर मंडल के विभिन्न खंडों पर मंगलवार सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक लगभग 16 घंटे तक किलाबंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीमें तैनात की गईं। इनमें लगभग 190 टिकट जांचकर्मी एवं आरपीएफ जवान शामिल रहे। स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाकर 4256 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। उनसे 33.56 लाख का जुर्माना वसूला गया है। 

इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच की गई। जंक्शन स्टेशन के सभी एफओबी, प्रवेश एवं निकास द्वार, प्रतीक्षालय एवं प्लेटफार्मों आदि पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात किए गए। ताकि बेटिकट यात्री बचकर न निकल सकें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें