दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन डकैती मामले में रेल थानाध्यक्ष निलंबित
बिहार के रतनपुर-ऋषिकुंड स्टेशन के बीच दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी स्पेशल में 13 अप्रैल को डकैती मामले में भागलपुर रेल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई रेल...
बिहार के रतनपुर-ऋषिकुंड स्टेशन के बीच दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी स्पेशल में 13 अप्रैल को डकैती मामले में भागलपुर रेल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई रेल पुलिस मुख्यालय के स्तर से की गई है। अरविंद को रेल जिला मुख्यालय जमालपुर में योगदान देने को कहा गया है।
इनकी जगह पर सुधीर कुमार सिंह को तत्काल थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। शनिवार को सुधीर कुमार रेल थाना में योगदान देंगे। वह इसके पहले भी भागलपुर जीआरपी के थानाध्यक्ष रह चुके हैं। रेल एसपी आमिर जावेद ने बताया कि रात्रि की ट्रेन में आर्म्स के साथ एस्कॉर्ट हर हाल में अनिवार्य है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरते जाने का सख्त निर्देश है। इसके बाद भी जिस दिन इंटरसिटी में घटना हुई थी उस दिन इंटरसिटी में बिना आर्म्स के ही एस्कॉर्ट पार्टी थी। रेल एसपी ने कहा कि रेल पुलिस मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई की गई है। शनिवार को नए थानाध्यक्ष भागलपुर में योगदान देंगे।