Hindi Newsबिहार न्यूज़Raid lasted for 6 hours in the luxurious house of MLC close to Lalu know what the IT team got from the house of Vinod Jaiswal

लालू के करीबी MLC के आलीशान घर में 6 घंटे रेड, IT टीम को विनोद जायसवाल के आवास से क्या मिला?

लालू यादव की पार्टी आरजेडी के एमएलसी विनोज जायसवाल के आलीशान घर पर आयकर विभाग की टीम ने 6 घंटे रेड की। शराब कारोबार से जुड़े जायसवाल के घर से टैक्स में गड़बड़ी के कागजात बरामद हुए।

Sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 9 March 2024 08:58 AM
share Share

आयकर विभाग की विशेष टीम ने राजद एमएलसी बिनोद कुमार जायसवाल के पटना स्थित घर पर छापेमारी की। बिनोद कुमार जायसवाल सीवान जिले के रहने वाले हैं। उनका पश्चिम बंगाल में शराब का बड़ा कारोबार है। इनके पूरे कारोबार का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है। आयकर विभाग की टीम उनके कोलकाता समेत अन्य स्थानों पर मौजूद करीब आधा दर्जन ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से छापेमारी कर रही थी। इसमें टैक्स में गड़बड़ी को लेकर बड़ी मात्रा में दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन कागजात के आधार पर टैक्स में हेराफेरी से जुड़ी गड़बड़ी की जांच चल रही है।

इसी क्रम में कोलकाता के आयकर विभाग की टीम पटना पहुंची और उनके पटना स्थित आवास की भी सघन तलाशी ली गई। प्राप्त सूचना के मुताबकि, कोलकाता से आई आयकर की यह टीम छापेमारी करके वापस लौट गई। अपने साथ सभी बरामद कागजात और निवेश से जुड़े तमाम दस्तावेजों को भी साथ ले गई है।

आयकर विभाग की विशेष टीम ने राजद एमएलसी बिनोद कुमार जायसवाल के पटना स्थित घर पर शुक्रवार को छह घंटे तक सघन छापेमारी की। कदमकुआं स्थित अनुग्रह नारायण पथ पर मौजूद उनके आलीशान मकान की तलाशी ली गई। तलाशी में आयकर अधिकारियों ने बड़ी संख्या में दस्तावेज समेत अन्य संवेदनशील कागजात जब्त किए।

इसमें विभिन्न वित्तीय संस्थानों में निवेश के अलावा कई स्थानों पर जमीन-जायदाद में भी निवेश से जुड़े कागजात शामिल हैं। टैक्स में गड़बड़ी से जुड़े भी कागजात बरामद हुए हैं। जिसकी जांच चल रही है। यह पूरा मामला कोलकाता आयकर महकमा से जुड़ा हुआ है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें