Hindi Newsबिहार न्यूज़Rahane was also surprised to see the craze of cricket in Bihar said felt good to be here fans gathered to watch Ranji match

बिहार में क्रिकेट का क्रेज देख रहाणे भी हैरान, बोले- यहां आकर अच्छा लगा, रणजी मैच देखने उमड़े फैन्स

18 साल बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रही बिहार की टीम का जोश बढ़ाने पटना में क्रिकेट फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान फैन्स मुंबई की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे की एक झलक पाने को बेताब दिखे।

Sandeep अपूर्व वर्मा, पटनाSat, 6 Jan 2024 07:30 AM
share Share

पटना में रणजी मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आजिंक्य रहाणे की एक झलक पाने के लिये क्रिकेट प्रेमी बेताब थे। दर्शक बार-बार मैदान में उनका नाम ले रहे थे। यह देख रहाणे ने क्रिकेट प्रेमियों के सामने हाथ हिलाया। फिर थोड़ी देर बाद मोईनुल हक स्टेडियम के चारों ओर घूमकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। जिस-जिस जगह से रहाणे गुजरे, वहां लोग जोर-जोर से उनका नाम लेने लगे। रहाणे ने बातचीत के दौरान कहा कि बिहार आकर उन्हें अच्छा लगा। यहां के लोगों से उन्हें काफी स्नेह और प्यार मिला। क्रिकेट प्रेमियों ने मुंबई की टीम का भी उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का क्रिकेट के प्रति काफी लगाव है। हालांकि मुंबई की रणजी टीम के कप्तान रहाणे के नहीं खेलने से दर्शक मायूस नजर आए।

 रहाणे के पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बताया कि बिहार में कई राज्यों के छात्र-छात्राएं रहते हैं। काफी संख्या में वे उन्हें देखने स्टेडियम पहुंचे हैं। यह सुनकर रहाणे ने खुशी जताई। वहीं शिवम दुबे ने कहा कि बिहार के लोगों ने काफी स्नेह दिया। मैदान में दर्शक सरफराज और धवल कुलकर्णी का नाम लेकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। लाठियां चटकाकर हटायी भीड़ मुंबई रणजी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पहले दिन का मैच खत्म होने के बाद जब मैदान से बाहर निकलने लगे तो उनकी बस के सामने लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मैच में भीड़ को देखते हुए पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल की तैनाती के अलावा कई थानों की पुलिस स्टेडियम के अंदर और बाहर मुस्तैद रहेगी।

जिन क्रिकेट सितारों को अबतक लोग टीवी पर देख रहे थे उसे आंखों के सामने देख उत्साहित हो उठे। मोइनुलहक स्टेडियम में हजारों की संख्या में क्रिकेट सितारों को देखने फैंस जुटे थे। मौका था मुंबई और बिहार के बीच रणजी मैच का। मुंबई टीम खेल रही थी और बिहार टीम बॉलिंग कर रही थी। मैच सुबह नौ बजे शुरू हुई जो शाम चार बजे तक चली। इसबीच मैदान में खेल रही शिवम दुबे, भूपेन ललवानी, सुवेद पारकर, तनुष कोटियान, सरफराज खान को देखने दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। हर कोई इन खिलाड़ियों को देखने और ऑटोग्राफ लेने को बेताब दिखे।

दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी बिहार टीम से रणजी खेल रहे वैभव सूर्यवंशी दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। यह 13 साल से कम उम्र के है। बिहार में अंडर 19 खेला है। टीम इंडिया की तरफ से कई दूसरे देशों से खेल चुका है। यह समस्तीपुर का है। वैभव सूर्यवंशी दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में शामिल हो चुका है। वहीं अगर मैच की बात करें तो पहला दिन बिहार के नाम रहा। मुंबई की टीम ने 9 विकेट खोकर 235 बनाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट 4 विकेट वीर प्रताप ने लिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें