पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का भागलपुर तक हो विस्तार, बिहार की केंद्र सरकार से मांग
सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेसवे बिहार से होकर गुजर रहा है। इसका बड़ा हिस्सा बिहार में है। प्रधानमंत्री इस परियोजना की घोषणा कर चुके हैं। राज्य सरकार ने अनुरोध किया कि इस परियोजना में भी तेजी लाई जाए।
बिहार के पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन से मिलकर राज्य की लंबित परियोजनाओं पर केंद्र का ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बक्सर से भागलपुर तक जोड़ने की योजना पर चर्चा की गई। बिहार सरकार ने केंद्र से इस एक्सप्रेसवे का भागलपुर तक विस्तार करने की मांग की है। ताकि पूर्वांचल की झारखंड-पश्चिम बंगाल तक अच्छी कनेक्टिविटी हो सके। बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से लेकर गाजीपुर में बिहार की सीमा तक बना हुआ है।
राज्य सरकार ने गंगा नदी पर बक्सर से ग्रीनफील्ड सड़क और भागलपुर के बीच ब्रिज बनाने का प्रस्ताव दिया है। अभी इस पर काम शुरू नहीं हुआ है। ब्रिज बनने पर पड़ोसी राज्य झारखंड को भी लाभ होगा। एम्स से अनीसाबाद होते हुए टोल प्लाजा तक एलिवेटेड रोड बनाया जाना है। इसके लिए डीपीआर बनाने का काम अंतिम चरण में है। एलिवेटेड रोड बनने पर टोल प्लाजा से एम्स तक आने-जाने वाली सभी गाड़ियां ऊपर-ऊपर ही गुजर जाएंगी। दुर्घटना की आशंका भी कम होगी। केंद्र सरकार से इस परियोजना पर अविलंब काम शुरू करने का अनुरोध किया गया।
सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेसवे बिहार से होकर गुजर रहा है। इसका बड़ा हिस्सा बिहार में है। प्रधानमंत्री इस परियोजना की घोषणा कर चुके हैं। राज्य सरकार ने अनुरोध किया कि इस परियोजना में भी तेजी लाई जाए ताकि बिहार को इसका लाभ मिल सके। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए स्वीकृत राज्य योजना को भी केंद्र से मंजूर करने का आग्रह किया गया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही। उम्मीद है कि निकट भविष्य में उपरोक्त परियोजनाओं पर काम भी शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।