Hindi Newsबिहार न्यूज़property worth 20 lakhs stolen from doctor couple residence in saharsa

सहरसा में डॉक्टर दंपती के आवास से 20 लाख की संपत्ति चोरी, खिड़की के रास्ते घुसे शातिर चोर, बच्चों के साथ सो रहे पति-पत्नी को भनक तक नहीं लगी

डॉक्टर दंपती के आवास से नगदी, जेवरात, लैपटॉप, कपड़ा समेत लगभग 20 लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी।  घटना सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एन एच 107 के किनारे बैजनाथपुर स्थित वास्तु विहार के जमुना कालोनी...

Malay Ojha सहरसा हिन्दुस्तान टीम, Sat, 9 Oct 2021 08:36 PM
share Share

डॉक्टर दंपती के आवास से नगदी, जेवरात, लैपटॉप, कपड़ा समेत लगभग 20 लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी।  घटना सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एन एच 107 के किनारे बैजनाथपुर स्थित वास्तु विहार के जमुना कालोनी फ्लेट नंबर 17 में शुक्रवार रात की है।

जानकारी अनुसार शुक्रवार रात डा. विजय कुमार व उनकी पत्नी डा. रूपा और अपने बच्चों के साथ सोए थे। वहीं बगल के कमरे में चोरों ने खिड़की के रास्ते घुसकर अलमीरा में रखी एक लाख नगदी, लगभग 15 लाख के जेवरात, दो टैबलेट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और कपड़े चोरी कर लिये। चोरी के बाद चोरों ने जाते समय मुख्य द्वार का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था जिसके कारण डॉक्टर सुबह जगने पर पड़ोसी को आवाज देकर दरवाजा खुलवा कर बाहर निकल सके।

पीड़ित डॉक्टर सौरबाजार पीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी तथा उनकी पत्नी रूपा सहायक डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं तथा ये दोनों सौरबाजार में निजी नर्सिंग होम भी चलाते हैं। घटना की जानकारी पर बैजनाथपुर ओपी पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। साथ ही चोरों द्वारा ले जाए गए डॉक्टर के मोबाइल लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही चोरी के इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। बास्तुविहार में चोरी की घटना लगातार घटती रही है, जिसके कारण यहां रहनेवाले लोगों में चोरी का खौफ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें