Hindi Newsबिहार न्यूज़Preparations for municipal and panchayat by elections begin in Bihar elections will be held in these districts

बिहार में नगर निकाय और पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू, इन जिलों में होंगे इलेक्शन

राज्य निर्वाचन आयोग ने 31 नगर निकाय के आम चुनाव और पंचायत उपचुनाव के तहत 3298 पदों के चुनाव को लेकर वार्डवार मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम घोषित कर दिया। 13 मार्च से मतदाता सूची का विखंडन शुरू होगा।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाThu, 9 March 2023 08:25 PM
share Share

राज्य निर्वाचन आयोग ने 31 नगर निकाय के आम चुनाव और पंचायत उपचुनाव के तहत 3298 पदों के चुनाव को लेकर वार्डवार मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम घोषित कर दिया। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च से वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन शुरू हो जाएगा।

पंचायत उपचुनाव को लेकर 24 अप्रैल को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा जबकि नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 03 मई को होगा। इसके बाद चुनाव के कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे। राज्य के 21 जिलों में स्थित 31 निकायों में आम चुनाव होना है। वहीं, 19 जिलों के विभिन्न वार्डो के स्थगित चुनाव और 6 निकायों के त्यागपत्र के कारण रिक्त पदों के लिए भी चुनाव एक साथ कराये जाने की तैयारी शुरू होगी।

आयोग ने निकाय चुनाव व पंचायत उपचुनाव को लेकर अलग-अलग जारी निर्देश में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) व (पंचायत) सह जिलाधिकारी को विधानसभा का 01.01.2023 की अर्हता तिथि के आधार पर 27 जनवरी 2023 को तैयार मतदाता सूची को इन चुनावों के लिए वार्डवार मतदाता सूची बनाने को कहा है। 

पूर्व में 24 निकायों की तैयार मतदाता सूची पुन: संशोधित होगी 
आयोग के अनुसार पूर्व में 24 नगर निकायों की तैयार मतदाता सूची को पुन: संशोधित कर अद्यतन किया जाएगा। इनके अतिरिक्त सात नगर  निकायों का कार्यकाल जून 2023 में समाप्त हो रहा है तथा कई निकायों में मृत्यु, त्यागपत्र व अन्य विभिन्न कारणों से रिक्त पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इनके लिए 05 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच दावा-आपत्ति दिए जा सकेंगे। 

इन नगर निकायों में होगा चुनाव 
पटना-नगर परिषद, मनेर, बक्सर-नगर परिषद, डुमरांव व नगर पंचायत, इटाढी, रोहतास-नगर परिषद, विक्रमगंज, औरंगाबाद-नगर परिषद, दाउदनगर, वैशाली-नगर परिषद, महनार, नालंदा-नगर परिषद, राजगीर व इस्लामपुर, नवादा-नगर परिषद, हिसुआ, गोपालगंज-नगर पंचायत, हथुआ, मुजफ्फरपुर-नगर परिषद कांटी व मोतीपुर, पूर्वी चंपारण - नगर परिषद, केसरिया, नगर पंचायत, ढाका, पश्चिमी चंपारण -नगर पंचायत, मच्छरगांवा (योगापट्टी), शिवहर-नगर परिषद, शिवहर, सीतामढी- नगर पंचायत सुरसंड, दरभंगा-नगर परिषद, जाले, नगर पंचायत घनश्यामपुर, बिरौल व कमतौल अहियारी, मधुबनी-नगर निगम मधुबनी व नगर परिषद, झंझारपुर, सहरसा-नगर निगम, सहरसा, किशनगंज-नगर पंचायत, पौआखाली, मुंगेर-  नगर परिषद हवेली खड़गपुर,  नगर पंचायत संग्रामपुर व असरगंज, लखीसराय-नगर परिषद, बड़हिया, जमुई-नगर परिषद, झाझा तथा बांका-नगर परिषद, बांका। वहीं, छह जिलों में एक-एक वार्ड पार्षद के त्यागपत्र के कारण रिक्त पद एवं 19 जिलों में विभिन्न निकायों के एक-एक वार्ड पार्षदों व एक उप मुख्य पार्षद के रद्द हुए चुनावों को एक साथ कराया जाएगा। 

आयोग के अनुसार पंचायत उप चुनाव के तहत जिला परिषद सदस्य के 8, पंचायत समिति सदस्य के 36, ग्राम  पंचायत मुखिया के 42,  ग्राम कचहरी सरपंच के 48, ग्राम पंचायत सदस्य के 517 एवं ग्राम कचहरी पंच के 2647 रिक्त  सीटों के लिए उपचुनाव कराया जाएगा। पंचायत उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची के  प्रारुप का प्रकाशन 28 मार्च से 10 अप्रैल तक होगा। प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निराकरण 31 मार्च से 17 अप्रैल के बीच होगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें