Hindi Newsबिहार न्यूज़Preparation for Panchayat elections in Bihar intensified and ward wise voter list will be ready till 12 January

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी तेज, वार्डवार मतदाता सूची 12 जनवरी तक

बिहार पंचायत चुनाव, 2021 को लेकर वार्डवार मतदाता सूची 12 जनवरी तक तैयार हो जाएगी। 13 से 18 जनवरी  के बीच प्रारूप मतदाता सूची की छपाई (मुद्रण) व 19 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। राज्य निर्वाचन...

Sunil Abhimanyu पटना |  हिन्दुस्तान ब्यूरो , Sun, 27 Dec 2020 06:40 AM
share Share

बिहार पंचायत चुनाव, 2021 को लेकर वार्डवार मतदाता सूची 12 जनवरी तक तैयार हो जाएगी। 13 से 18 जनवरी  के बीच प्रारूप मतदाता सूची की छपाई (मुद्रण) व 19 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन किए जाने के बाद उसे डाटाबेस की तैयारी एवं प्रारूप मतदाता सूची के सॉफ्ट प्रति में तैयार करने को लेकर 29 दिसंबर, 2020 से 12 जनवरी 2021 तक का समय निर्धारित किया है।

शनिवार को आयोग ने राज्य के सभी 38 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में वार्डवार मतदाता सूची के सॉफ्ट प्रति तैयार करने की जानकारी दी गयी। पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक में सभी डीएम से पंचायत चुनाव को लेकर फीडबैक भी लिया गया। कम से कम समय में चुनाव हो, कम चरणों में चुनाव कराया जा सके, इसके लिए डीएम से परामर्श किया गया।     
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें