बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी तेज, वार्डवार मतदाता सूची 12 जनवरी तक
बिहार पंचायत चुनाव, 2021 को लेकर वार्डवार मतदाता सूची 12 जनवरी तक तैयार हो जाएगी। 13 से 18 जनवरी के बीच प्रारूप मतदाता सूची की छपाई (मुद्रण) व 19 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। राज्य निर्वाचन...
बिहार पंचायत चुनाव, 2021 को लेकर वार्डवार मतदाता सूची 12 जनवरी तक तैयार हो जाएगी। 13 से 18 जनवरी के बीच प्रारूप मतदाता सूची की छपाई (मुद्रण) व 19 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन किए जाने के बाद उसे डाटाबेस की तैयारी एवं प्रारूप मतदाता सूची के सॉफ्ट प्रति में तैयार करने को लेकर 29 दिसंबर, 2020 से 12 जनवरी 2021 तक का समय निर्धारित किया है।
शनिवार को आयोग ने राज्य के सभी 38 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में वार्डवार मतदाता सूची के सॉफ्ट प्रति तैयार करने की जानकारी दी गयी। पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक में सभी डीएम से पंचायत चुनाव को लेकर फीडबैक भी लिया गया। कम से कम समय में चुनाव हो, कम चरणों में चुनाव कराया जा सके, इसके लिए डीएम से परामर्श किया गया।