Hindi Newsबिहार न्यूज़Politics continues on Tamil Nadu violence Kushwaha again called Nitish a surrendered leader read Bihar TOP 10

पढ़िए बिहार TOP-10: पूर्व सीएम राबड़ी से CBI की पूछताछ, जारी है तमिलनाडु हिंसा पर सियासत

लैंड फॉर जॉब स्कैम में आज सीबीआई ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी से करीब 4 घंटे पूछताछ की। और फिर रवाना हो गई। वहीं चिराग पासवान ने तमिलनाडु के राज्यपाल को बिहारी मजदूरों के उत्पीड़न को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 6 March 2023 05:42 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई पहुंची और करीब 4 घंटे तक पूछताछ की। लैंड फॉर जॉब स्कैम में उनसे सवाल पूछे गए। तमिलनाडु हिंसा पर बिहार में सियासत जारी है।  लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान चेन्नई पहुंचे। बिहारी मजदूरों और कामगारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर उन्होने तमिलनाडु के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। वहीं इस मामले पर बिहार से तमिलनाडु गई जांच टीम ने बताया कि हिंसा का कोई माहौल नहीं है। अफवाह से लोगों में खौफ था। वहीं पटना से लापता नालंदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संजय कुमार का 5 दिन बाद भी पता नहीं लग सका है। बाकी बड़ी खबरों के लिए पढ़िए बिहार की टॉप -10 

Welcome Back, कल फिर आना... राबड़ी आवास पर CBI रेड पर रोहिणी का तंज

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी मां राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। रोहिणी ने ट्वीट कर कहा कि अडानी के संग जिसकी यारी है, सीबीआई-ईडी को वहीं बनाकर रखा घर जमाई है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि छापे के बदले सत्ता पाने का इनके इरादे को धूल में मिलाना है। अस्मत चोरों की टोली को कुछ ऐसा सबक सिखाना है। पूरी खबर पढ़ें

CBI रेड पर बोले तेजस्वी, मेरे घर में ही ऑफिस खोल ले सीबीआई, आने-जाने का पैसा भी बचेगा
डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में जिस दिन से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से ही यह सब हो रहा है। वह तो कह रहे हैं कि सीबीआई यहीं (राबड़ी आवास में) अपना कार्यालय खोल ले। उन्होंने कहा कि पहले भी सीबीआई इस मामले की कई बार जांच करके इसे बंद कर चुकी है। रेलवे ने भी इसे घोटाला नहीं माना है लेकिन उनके परिवार को परेशान करने के लिए यह सब किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें

पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछताछ खत्म, सीबीआई की टीम निकली
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई की टीम आज पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची। सीबीआई ने राबड़ी देवी से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की। और फिर रवाना हो गई। पूछताछ के दौरान तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने चले गए हैं। सीबीआई के पहुंचने की खबर लगते ही राबड़ी देवी के आवास पर सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मियों का बाहर जमावड़ा लगा है। सीबीआई इस मामले में पहले भी राजद सुप्रीमो लालू, राबड़ी और मीसा के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। इस मामले में  लालू, राबड़ी और मीसा को राउज एवेन्यू कोर्ट से समन जारी हुआ था। सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने 15 मार्च को पेश होने को कहा था। लेकिन उससे पहले ही सीबीआई की टीम राबड़ी के आवास पहुंच गई।अब पूरी खबर पढ़िए

चेन्नई पहुंचे चिराग पासवान, तमिननाडु के राज्यपाल को सौेंपा ज्ञापन                                              तमिलनाडु में बिहारियों पर कथित हमले को लेकर सियासत का दौर जारी है। एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान आज चेन्नई पहुंचे हैं। और बिहारी मजदूर एवं कामगारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर  तमिलनाडु के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। साथ ही बिहार के कुछ लोगों से मुलाकात की। चिराग ने वहां रह रहे बिहारियों का हाल जानने की कोशिश की। उन्होने कहा कि भारत विविधताओं का देश है। यहां भाषा, धर्म, बोली, किसी भी आधार पर भेदभाव करना बिल्कुल गलत है। अगर मतभेद कराने के लिए ऐसा किया जा रहा है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए। अब पूरी खबर पढिए

तमिलनाडु मामले पर बोले तेजस्वी- एक गलती पर पूरा बिहार कैसे दोषी, केंद्र सरकार ने क्यों साधी चुप्पी?
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ हुई कथित घटनाओं को लेकर कहा, कि केंद्र सरकार इस मामले में चुप क्यों है। रविवार को एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोग तमिलनाडु क्यों नहीं जा सकते, एकदम जाना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि देश में कोई भी कहीं भी आ सकता है, जा सकता है। तमिलनाडु के लोग यहां आना चाहे, तो आ सकते हैं। यहां कोई एक गलती करेगा तो पूरा बिहार कैसे दोषी होगा। यह देश सभी का है। यदि कोई ओछी हरकत कर रहा है तो तमिलनाडु की सरकार को कठोर कार्रवाई करना चाहिए। अब पूरी खबर पढ़िए

तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले  पर बोली जांच टीम, कहा- हिंसा का कोई माहौल नहीं, अफवाह से फैला खौफ                                                                                                                            तमिलनाडु के दौरे पर गई बिहार से चार अधिकारियों की टीम ने वहां चेन्नई के अलावा सेलम, ईश्वागिरी, कृष्णागिरी, कुर्णागिरी, कोटापल्ली और कोलम इलाके का दौरा किया। रविवार को इस टीम ने बिहार के अलग-अलग जिलों से आकर यहां रह रहे लोगों से बातचीत की और स्थिति की जानकारी ली। बिहार के अधिकांश लोगों ने बताया था कि यहां उत्तर भारतीय लोगों के प्रति हिंसा का कोई माहौल नहीं है। हाल के दिनों में इंटरनेट पर जो भी वीडियो वायरल हुए हैं, वे गलत हैं। अफवाह की वजह से लोग डरे हुए हैं और इसीलिए यहां से पलायन कर रहे हैं। अधिकारियों की इस टीम में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरुगन डी, श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, सीआईडी के आईजी पी. कन्नन और एसटीएफ के एसपी संतोष कुमार शामिल हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

जेडीयू के ललन सिंह ने बीजेपी को बताया कनफुकवा पार्टी, कहा- बिहार में नहीं गलेगी दाल, लगे रहे मुन्ना भाई !
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी रस्साकशी जारी है। इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर एक बार फिर से निशाना साधा है। ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'बीजेपी कनफुकवा पार्टी है। इस तरह की सुनियोजित अफवाह फैलाना उनकी हताशा को दर्शाता है। बीजेपी को दिल्ली की सत्ता जाने का भय सता रहा है। दिल्ली की गद्दी का रास्ता बिहार और यूपी से ही होकर जाता है, जहां से बीजेपी का सफाया होना तय है। 2024 में बिहार से 40 में 40 सीट महागठबंधन को मिलना सुनिश्चित है। अमित शाह दो-तीन बार बिहार आकर भांप चुके हैं. महागठबंधन में पूर्ण एकता है, बीजेपी की दाल नहीं गलने वाली है। महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार का एक ही संकल्प है 2024 में बीजेपी मुक्त भारत हो ताकि संवैधानिक संस्थाएं पुनर्स्थापित होकर स्वतंत्र रूप से अपना काम करे। लगे रहो मुन्ना भाई! अफवाह फैलाते रहो, नाव डूबना तो तय है ही। अब पूरी खबर पढ़िए

उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर निशाना, कहा- ऐसे सरेंडर करने वाले चुनाव में पीएम छोड़िए गांव के मुखिया नहीं बन पाएंगे
जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रहे उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने पार्टी जेडीयू गिरवी रख दी है और खुद को आरजेडी के सामने सरेंडर कर दिया है। ऐसे सरेंडर करने वाले नीतीश कुमार प्रधानमंत्री क्या चुनाव में एक गांव के मुखिया तक नहीं बन सकते हैं। आपको बता दें जेडीयू छोड़कर अपनी अलग पार्टी राष्ट्रीय लोक समता दल बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार में विरासत बचाओ नमन यात्रा निकाल रहे हैं। जो पूरे बिहार के कई जिलों में निकलेगी।

तेज प्रताप यादव ने साइकिल चलाते हुए दिया बड़ा सियासी संदेश, जानिए लालू के बड़े लाल का 'सीएम' वाला प्लान
बिहार के पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में तेज प्रताप यादव साइकिल ही चला रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है. जिसमें गाया जा रहा है कि 'ई त सीएम होइए, ओसे ऊपरा पीएम होइए हो'।वीडियो के साथ-साथ कैप्शन में एक संदेश भी दिया है। उन्होने लिखा-  'रातों-रात सफलता जैसा कुछ नहीं होता, कोई शॉर्टकट नहीं होता। आगे बढ़ते रहने के लिए दृढ़ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है। गाने में कहा जा रहा है यह बच्चा जीएम होगा, तब ही दूसरे ने कहा कि डीएम होगा तो तीसरे ने कहा न जीएम होगा न डीएम होगा, इस बार चुनाव में सीधे सीएम होगा। इसके बाद कहा जाता है कि सीएम क्या एक दिन देश का पीएम होगा।
अब पूरी खबर पढ़िए

आखिर कहां लापता हो गए NMC के डॉक्टर संजय कुमार? 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ
नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसी) के लापता फार्माकॉलोजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार का पुलिस पांच दिन बाद भी सुराग नहीं लगा पाई है। वे गत एक मार्च को रहस्यमय परिस्थतियों में लापता हो गए थे। उनकी तलाश में पत्रकार नगर पुलिस और एसआईटी की टीम लगातार सीटीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ लोगों से पूछताछ भी कर रही है। वहीं, एनडीआरएफ की टीम रविवार को गायघाट से फतुहा तक गंगा में डॉक्टर की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला।फिलहाल पुलिस की जांच गांधी सेतु के पटना और हाजीपुर के दोनों छोर पर टिकी हुई है। दरअसल, डॉक्टर संजय एक मार्च की देर शाम अपनी गाड़ी खड़ी कर गांधी सेतु की ओर पैदल जाते दिख रहे हैं। दूसरे दिन सुबह उनकी कार गांधी सेतु के समीप से बरामद की गई थी।अब पूरी खबर पढ़िए
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें