फोर्स और जीप लेकर जाएंगे तो खालिए रहेंगे? कुछ खर्च-बर्च होगा? पुलिस अधिकारी का रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल
वायरल ऑडियो में बातचीत के दौरान सरस्वती देवी नामक एक महिला का भी जिक्र हुआ है, जिसने पुलिस से आपराधिक मामले की शिकायत की थी। करीब ढाइ मिनट का यह ऑडियो क्लिप लाइव हिन्दुस्तान के पास सुरक्षित है।
गया जिले के शेरघाटी में सोशल मीडिया पर एक पुलिस अधिकारी का रिश्वत मांगने वाला ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के बीच लगातार शेयर किया जा रहा यह ऑडियो शेरघाटी अनुमंडल के बाराचट्टी थाने का बताया जाता है, जिसमें आपराधिक कांड की पीड़ित एक महिला सरस्वती देवी के रिश्तेदार से बातचीत के दौरान पुलिस अधिकारी को खर्चे की मांग करते हुए सुना जा सकता है।
वायरल ऑडियो में बातचीत के दौरान सरस्वती देवी नामक एक महिला का भी जिक्र हुआ है, जिसने पुलिस से आपराधिक मामले की शिकायत की थी। करीब ढाइ मिनट का यह ऑडियो क्लिप लाइव हिन्दुस्तान के पास सुरक्षित है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इस ऑडियो को डिजिटल डिवाइस पर मजे लेकर सुना और शेयर किया जा रहा है।
वायरल ऑडियो की बातचीत के प्रमुख अंश
पीड़ित - जांच के लिए नहीं आए सर?
पुलिस अफसर- केस न हुआ है? जांच के लिए जाएंगे, जब केस हमको मिलेगा तब न ?
पीड़ित - अभी कहां होगा केस सर?
पुलिस अफसर- अभी इंस्पेक्टर के पास होगा
पीड़ित- थोड़ा आइए सर, यहां पर बहुत ज्यादा परेशानी है।
पुलिस अफसर- जाएंगे तो ऐसे जाएंगे, फ्रिए जाएंगे?
पीड़ित पक्ष- क्या सर?
पुलिसअफसर - ऐसे जाएंगे खालिए?
पीड़ित- नहीं समझे मतलब सर!
पुलिस अफसर-अरे! हम अपना फोर्स और जीप, फुल गाड़ी लेकर जाएंगे तो खालिए रहेंगे? कुछ होगा?
पीड़ित - चार पांच दिन हो गया सर! कुछो नहीं हो रहा सर!
पुलिस अफसर -जाएंगे तो रोकथाम करबे करेंगे, हम जो बोल रहे हैं, खर्च-बर्च होगा?
पीड़ित- आइए न सर आप!
पुलिस अफसर- ठीक है, सरस्वती देवी के नाम से था न? अभी हम खोजेंगे केस कहां है। ठीक है फोन रखो!
वायरल ऑडियो की बातचीत सुनकर यह तो स्पष्ट है कि पुलिस अधिकारी मारपीट के किसी मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचने के एवज में पीड़ित परिवार के सदस्य से खर्चे की मांग कर रहा है।