Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Ujjwala Yojana free LPG gas connection camp from today take these documents with you

उज्ज्वला योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए शिविर आज से, ये कागजात साथ लेकर जाएं

योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, एड्रेस प्रूफ, तीन कलर फोटो व 14 बिन्दुओं पर घोषणा पत्र देना जरूरी है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 17 Oct 2023 05:59 AM
share Share

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन देने का काम मंगलवार से शुरू किया जाएगा। पटना जिले में तीन कंपनियां यह काम शुरू कर रही हैं। इसके लिए इच्छुक लोगों को कंपनी कार्यालय में समुचित कागजात के साथ संपर्क करना पड़ेगा। वहीं जिला प्रशासन प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में फ्री गैस कनेक्शन के लिए कैंप लगाएगा।

डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जिलास्तरीय उज्जवला समिति की बैठक हुई। बैठक में ऑयल मार्केटिंग कम्पनी के पदाधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से इसकी शुरुआत की जा रही है। यह मूलत बीपीएल परिवार के लोगों के लिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि नए राशन कार्डधारकों के लिए उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन दिया जाएगा। 18 अक्टूबर को मसौढ़ी एवं धनरूआ प्रखंडों में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय जनसंवाद कार्यक्रमों में इसके लिए कैम्प लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना है।

ये कागजात देने होंगे
● राशन कार्ड (वयस्क नागरिक)
● आधार कार्ड
● बैंक खाता का विवरण
● मोबाइल नंबर
● तीन फोटो

गैस वितरक के यहां भी केवाईसी फॉर्म भर सकेंगे
योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, एड्रेस प्रूफ, तीन कलर फोटो व 14 बिन्दुओं पर घोषणा पत्र देना आवश्यक है। योग्य लाभुक उज्ज्वला केवाईसी आवेदन फॉर्म भर कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। लाभुक नजदीक के गैस वितरक के यहां भी केवाईसी फॉर्म जाकर भर सकते हैं। ई-केवाईसी को ओएमसी पोर्टल पर भेजा जाएगा ताकि डुप्लिकेशन को रोका जा सके। इस प्रक्रिया के बाद कनेक्शन दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें