Hindi Newsबिहार न्यूज़pm narendra modi today monday 21 september 2020 give 14258 crore rupee gift to bihar lay foundation of new bridge parallel to gandhi and vikramshila bridge today

PM मोदी आज देंगे बिहार को 14,258 करोड़ की सौगात, गांधी व विक्रमशिला सेतु के समानांतर नए पुल का करेंगे शिलान्यास

आज, सोमवार 21 सितम्बर, को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार को एक बार फिर 14 हजार 258 करोड़ की सौगात देंगे। शिलान्यास होने वाली योजनाओं में तीन महासेतु में एक गांधी सेतु, दूसरा विक्रमशिला सेतु के...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Mon, 21 Sep 2020 12:03 AM
share Share

आज, सोमवार 21 सितम्बर, को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार को एक बार फिर 14 हजार 258 करोड़ की सौगात देंगे। शिलान्यास होने वाली योजनाओं में तीन महासेतु में एक गांधी सेतु, दूसरा विक्रमशिला सेतु के समानांतर और तीसरा फुलौत का चार लेन का पुल शामिल हैं। जबकि चार सड़कों में आरा-मोहनिया, रजौली-बख्तियारपुर, नरेनपुर-पूर्णिया व कन्हौली-रामनगर शामिल है।  

पीएम 2926.42 करोड़ की लागत से गांधी सेतु के समानांतर 14.5 किमी चार लेन पुल, 1110.23 करोड़ की लागत से  विक्रमशिला सेतु के समानांतर 4.455 किमी लंबे चार लेन पुल और  1478.40 करोड़ की लागत से फुलौत में 28.93 किमी लंबे चार लेन पुल का पहुंच पथ के साथ निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। जबकि 2288 करोड़ की लागत से 49 किमी लंबी नरेनपुर-पूर्णिया चार लेन सड़क, 1149.55 करोड़ की लागत से एनएच 31 के 47.23 किमी लंबी बख्तियारपुर-रजौली खंड का दो पैकेज में चार लेन चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास होगा। 

1149.55 करोड़ की लागत से एनएच 31 के 47.23 किमी लंबी सड़क बख्तियारपुर-रजौली खंड का तीन पैकेज में चार लेन तो 913.5 करोड़ की लागत से एनएच 131 जी के पटना रिंग रोड परियोजना में 39 किमी लंबी रामनगर-कन्हौली सड़क का छह लेन चौड़ीकरण होगा। 855.93 करोड़ की लागत से 60.80 किमी लंबी एनएच 30 के परारिया-मोहनिया सड़क का चार लेन चौड़ीकरण तो 885.41 करोड़ की लागत से एनएच 30 के 54.53 किमी लंबी आरा-परारिया सड़क का चार लेन चौड़ीकरण होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें