CSBC BIHAR POLICE RESULT: शारीरिक परीक्षा में इस आधार पर मिलेंगे अंक, जरूर पढ़ें
बिहार पुलिस का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था वह बोर्ड की आधिकारिक वेब साइट csbc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा...
बिहार पुलिस का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था वह बोर्ड की आधिकारिक वेब साइट csbc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए तैय्यारी शुरू करने के साथ उसमें अंक प्राप्त करने के लिए कुछ बातों का ध्यान जरुर रखना पड़ेगा। शारीरिक परीक्षा में इसी आधार पर अभ्यर्थियोें को अंक मिलेंगे। लिखित परीक्षा में कम-से-कम 30 अंक प्राप्त करने वाले ही शारीरिक योग्यता जांच में शामिल हो सकेंगे। अंतिम मेधा सूची में लिखित परीक्षा के अंक नहीं जुटेंगे।
शारीरिक योग्यता जांच में 50 अंक दौड़ तथा 25-25 अंक ऊंची कूद और गोला फेंक के लिए निर्धारित हैं। एक मील (1.6 किमी) की दौड़ छह मिनट में पूरी नहीं करने पर अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिए जाएंगे।
पांच मिनट या उससे पहले दौड़ पूरी करने पर 50 में 50 अंक मिलेंगे। पांच मिनट 20 सेकेंड तक पूरा कर लेने पर 40 अंक, पांच मिनट 40 सेकेंड तक पूरा कर लेने पर 30 अंक तथा छह मिनट तक पूरा करने वाले को 20 अंक निर्धारित हैं। वहीं, महिला अभ्यर्थी एक मील के बजाए एक किमी की दौड़ में शामिल होंगी। अंक का निर्धारण पुरुष कोटि के अनुसार ही निर्धारित है।
20 फीट गोला फेंकने पर पूरे अंक
पुरुष अभ्यर्थी अगर 16 पौंड के गोला को 20 फीट या अधिक दूरी तक फेंकता है तो पूरे-पूरे 25 अंक मिलेंगे। 19 से 20 फीट के बीच 21 अंक, 18-19 के बीच 17, 17-18 के बीच 13 तथा 16-17 फीट के बीच फेंकने पर नौ अंक मिलेंगे। 16 फीट से कम फेंकने पर असफल घोषित होंगे।
वहीं, महिला अभ्यर्थी को 12 पौंड का गोला फेंकना है। दस फीट से कम फेंकने पर असफल घोषित कर दी जाएंगी। 14 फीट से ज्यादा गोला फेंकने पर 25 अंक, 13 से 14 फीट के बीच 21 अंक, 12-13 के बीच 17, 11-12 के बीच 13 तथा 10 से 11 फीट के बीच फेंकने पर नौ अंक मिलेंगे।
पांच फीट से अधिक ऊंची कूद पर 25 अंक
पुरुष अभ्यर्थी चार फीट से कम ऊंची कूद लगाते हैं तो असफल घोषित होंगे। पांच फीट से ज्यादा ऊंची कूद के लिए 25 अंक मिलेंगे। चार फीट आठ इंच से अधिक के लिए 21 अंक, चार फीट चार इंच से अधिक के लिए 17, चार फीट चार इंच तक की कूद के लिए 13 अंक दिए जाएंगे।