Hindi Newsबिहार न्यूज़person who threatened bihar cm Nitish Kumar was arrested by Patna Police Said I made mistake in anger

नीतीश कुमार को धमकी देने वाला गिरफ्तार, पटना पुलिस ने पकड़ा; बोला- गुस्से में हो गई गलती

पटना पुलिस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम विशेष चतुर्वेदी है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि गुस्से में आकर सीएम को धमकी दी।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाTue, 12 March 2024 02:31 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया के जरिये धमकी देने वाला विशेष चतुर्वेदी को कोतवाली थाने की पुलिस ने बाढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया। मुंबई से स्टॉक एक्सचेंज में डिप्लोमा कर रहा विशेष एनटीपीसी थाना इलाके के परसावां का मूल निवासी है। वह दिल्ली की एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी में भी काम करता है। गिरफ्तारी के बाद वह पुलिसवालों से माफी मांग रहा था। उसने अपनी गलती स्वीकार की है। 

बीते 14 फरवरी को एक यूट्यूब चैनल पर युवक का वीडियो प्रसारित हो रहा था, जिसमें आरोपित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देते दिखा। इसके बाद कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने इसके पहले दो अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया था। उन्हीं की निशानदेही पर विशेष भी पकड़ा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें