पटना: भतीजे की हत्या के गवाह चाचा की ताबड़तोड़ गोलियों मारकर हत्या, CCTV में कैद नकाबपोश बदमाश
राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में फिल्मी स्टाइल में भतीजे की हत्या के गवाह चाचा ददन पाल की बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। और फिर पैदल ही भाग निकले। चुनावी रंजिश में कुंदन की हत्या हुई थी।
राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में किराना दुकानदार और भतीजे की हत्या के गवाह ददन पाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना फुलवारीशरीफ थानांतर्गत पुर्णेंदुनगर मंदिर के नजदीक सोमवार की रात की है। करोड़ीचक निवासी ददन की बेटी की शादी 10 मई को होनी है। दरअसल, रात के वक्त ददन दुकान बंद कर रहे थे, तभी एक अपराधी चेहरे पर नकाब पहने वहां आ धमका। एक-एक कर अपराधी ने चार राउंड गोलियां दुकानदार पर चलाईं। ददन को पहली गोली हाथ में, दूसरी गर्दन और तीसरी सीने में लगी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली मारने के बाद अपराधी पैदल ही खोजा इमली की ओर फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। परिजनों के मुताबिक, ददन भतीजे कुंदन की हत्या में गवाह था। आरोप है कि अन्य गवाहों को डराने के लिए ददन की हत्या की गई है।
सीसीटीवी कैमरे से मिले अहम सुराग
घटना के बाद पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की जांच की। सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। मौका ए वारदात से कुछ ही दूरी पर कुछ और अपराधी बाइक लगाकर खड़े थे। दुकानदार को गोली मारने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये। ददन की हत्या के बाद पुलिस जमीन विवाद, गवाही व दानापुर से जुड़े एक मामले समेत कई पहलुओं पर छानबीन कर रही है।
2022 में हुई थी कुंदन की हत्या
ददन पाल के बड़े भाई मदन पाल के पुत्र कुंदन की हत्या 2022 के जनवरी में फुलवारीशरीफ पेट्रोल पंप के पास एक लिट्टी की दुकान में हुई थी। कुंदन और उसके एक साथी विष्णु को अपराधियों ने गोली मारी थी। कुंदन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि विष्णु जख्मी था। कुंदन की हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश थी। वह नगर निगम के वार्ड 11 से पार्षद चुनाव की तैयारी में लगा हुआ था।
चुनावी रंजिश में हो रहीं हत्याएं
परिजनों का कहना है कि इसी वार्ड से राकेश कुमार उर्फ पप्पू भी चुनाव लड़ना चाह रहा था। कुंदन के बढ़ते कद को देख राकेश ने ही उसकी हत्या करवा दी। ददन पाल के भाई मदन पाल ने बताया की उनके बेटे कुंदन की हत्या के मामले में अब तक मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, लगभग 8 से नौ माह पूर्व करोड़ीचक के रहने वाले व्यक्ति फेकन पाल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था। पुलिस ने रोड जाम करने के आरोप में बीते रविवार को ददन पाल के भतीजा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। सोमवार को ही सभी को सड़क जाम के मामले में जमानत मिली थी।