रफ्तार का कहर: ड्यूटी पर निकले मुंगेर के सिपाही को बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंदा, हेलमेट पहने होते तो बच जाती जान
आर ब्लाक-दीघा पथ स्स्थित पेपर बोर्ड के पास बुधवार की देर रात ड्यूटी पर निकले बाइक सवार सिपाही को बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल सिपाही की मौत हो गई। ट्रैक्टर...
आर ब्लाक-दीघा पथ स्स्थित पेपर बोर्ड के पास बुधवार की देर रात ड्यूटी पर निकले बाइक सवार सिपाही को बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल सिपाही की मौत हो गई। ट्रैक्टर से कुचलने पर सिपाही की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
मृतक सिपाही सुजीत कुमार 45 मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्स्थित बांक गांव का रहनेवाला था और एसकेपुरी थाने के क्विक मोबाइल में तैनात बताया गया है। हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। यह सड़क दुर्घटना दीघा थाना की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।
राजीवनगर में लिया था डेरा
एसकेपुरी थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह के मुताबिक सिपाही सुजीत कुमार पिछले ढ़ाई साल से एसकेपुरी थाने में तैनात थे। रहने के लिए उन्होंने राजीवनगर में डेरा लिया था। बुधवार की देर शाम करीब सवा सात बजे वह डेरे से निकल कर ड्यूटी करने के लिए एसकेपुरी थाने बाइक से आ रहे थे। आर ब्लाक दीघा पथ स्स्थित पेपर बोर्ड के पास पहुंचने पर सामने से बालू लादकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे को देखकर जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, आरोपित चालक भाग चुका था।
ट्रैक्टर की रफ्तार थी काफी तेज
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी।सड़क पर दौड़ रहे इस ट्रैक्टर को देखकर लोग सकते में थे। इसी बीच बाइक सवार सिपाही को देखकर चालक ने ट्रैक्टर की गति और तेज कर दी,जिसके चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक सवार सिपाही को रौंद दिया। सूचना के बाद दीघा थानाप्रभारी मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही को एक निजी अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। दीघा थाना प्रभारी ने बताया कि मृत सिपाही के पास कोई पिस्टल व राइफल नहीं मिली है। पुलिस की ओर से मृतक सिपाही के परिजनों को हादसे की खबर दे दी गई है। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक सिपाही को दो बेटा व एक बेटी है।
हेलमेट पहने होते तो बच जाती जान
सिपाही सुजीत कुमार सादे लिबास में थे और हेलमेट नहीं पहने थे। इसकी वजह से ट्रैक्टर की चपेट में आने से उनका सिर फूट गया। एक आंख बाहर निकल आई थी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि यदि हेलमेट पहने रहे होते तो शायद सिपाही की जान बच सकती थी।