शर्मनाक: लाश सौंपने के लिए भी पीएमसीएच में परिजनों से मांगा जा रहा पैसा, Video वायरल
पीएमसीएच में मृत शरीर सौंपने के लिए भी परिजनों को पैसा देना पड़ रहा है। मंगलवार को अरवल जिला के आजादनगर गांव के मृतक जितेन्द्र मांझी और रविन्द्र मांझी का शरीर उनके परिजनों को देने के लिए भी पैसा मांगा...
पीएमसीएच में मृत शरीर सौंपने के लिए भी परिजनों को पैसा देना पड़ रहा है। मंगलवार को अरवल जिला के आजादनगर गांव के मृतक जितेन्द्र मांझी और रविन्द्र मांझी का शरीर उनके परिजनों को देने के लिए भी पैसा मांगा गया। दोनों व्यक्तियों की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना की वजह से हुई थी।
इमरजेंसी से जब दोनों मृत शरीर को लेने उनके परिजन पहुंचे तो वहां के एक कर्मी ने दो हजार रुपये मांगे लेकिन अंत में 1300 रुपये पर बात बनी तो परिजनों को मृत शरीर मिल पाया। जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतक के परिजन संतोष कुमार ने बताया कि शकुराबाद पथ पर दुर्घटना होने के बाद जहानाबाद अस्पताल द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच आने के बाद यहां भर्ती कराया गया लेकिन रात में ही दोनों की मृत्यु हो गई। जब पोस्टमार्टम के लिए शरीर लेने गए तो पीएमसीएच के सर्जिकल इमरजेंसी में एक व्यक्ति ने पैसे की मांग की। जब 1300 रुपये दिये तब जाकर मृत शरीर को बाहर निकाल कर रख दिया। इसके बाद ठेला पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा।
परिजन संतोष ने बताया कि जब एंबुलेंस की मांग की गई तो बताया गया कि यहां दो ही एंबुलेंस है। अभी कोई खाली नहीं है। कंधा पर लादकर ले जाइए। इसकी शिकायत पीएमसी के प्राचार्य डॉ.वीपी चौधरी को लिखित में की गयी है। इस संबंध में जब प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित व्यक्ति को चिह्नित किया जा रहा है। अगर आरोप सही पाया गया तो उक्त कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।