Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna University website hacked hackers written message with Bangladesh flag

पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, बांग्लादेश का झंडा लगाकर लिखा ये मैसेज, प्राण प्रतिष्ठा से तो नहीं कनेक्शन?

हैकर्स ने पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक कर उस पर बांग्लादेश का झंडा लगा दिया है। दूसरी ओर, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले सरकारी विभागों की वेबसाइट हैक होने का अलर्ट भी जारी हुआ है

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 20 Jan 2024 10:57 PM
share Share

पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट शनिवार की शाम अचानक हैक कर ली गई। हैकर्स ने वेबसाइट के मुख्य पेज पर बांग्लादेश का झंडा लगा दिया। इसके साथ एक संदेश भी लिखा है। हैकर्स ने अपने मैसेज में लिखा है कि हम आपको परेशान करना चाहते हैं। हमारी ओर से किए गए साइबर अटैक का आनंद लीजिए। बत दें कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर हैकर्स द्वारा सरकारी वेबसाइट को हैक किए जाने का खुफिया अलर्ट भी शनिवार को जारी हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने सभी विभागों को इस बारे में सतर्क रहने को कहा है।

हैकर्स की ओर से फ्लोट किए गए इमेज में टीम मेंबर का नाम भी कोड और बग के साथ लिखा गया है। हैकर्स ने शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे के करीब वेबसाइट को हैक किया जिसके बाद मुख्य पेज केवल हैकर्स के मैसेज ही ब्लिंक करने लगा।

पटना यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि वेबसाइट मैनेज करने वाली एजेंसी को इसे ठीक करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस थाने में भी हैकिंग की शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके अलावा आइक्यूएसी के निदेशक ने बताया कि टेक्निकल टीम को वेबसाइट रिकवर करने के लिए कहा गया है। हालांकि शनिवार रात तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैकर्स के कब्जे से रिकवर नहीं किया जा सका। हैकर्स का मैसेज और बांग्लादेश का झंडा पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ब्लिंक करता रहा। 

दूसरी ओर, यूपी सरकार द्वारा शनिवार को जारी एक पत्र में सभी सरकारी विभागों को हैकर्स से सावधान रहने के लिए कहा है। सरकार के मुताबिक अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश और दुनियाभर के हैकर्स एक्टिव हो गए हैं। उनकी नजर सरकारी विभागों और संस्थानों की वेबसाइट पर है। हालांकि, पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैकिंग से इसका संबंध अभी साफ नहीं हो पाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें