Hindi Newsबिहार न्यूज़patna ring road first tender issue will get relief from heavy traffic jam 39 km long road will cost 823 crores

पटना रिंग रोड में पहली सड़क का टेंडर जारी, भारी वाहनों के जाम से राजधानी को मिलेगी मुक्ति

बिहार की अहम परियोजनाओं में से एक पटना रिंग रोड के निर्माण की जमीनी प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले चरण में कन्हौली से रामनगर तक कुल 39 किमी लंबी 6 लेन सड़क निर्माण की निविदा जारी हो गई है। निविदा प्राप्त...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Thu, 30 July 2020 06:36 PM
share Share

बिहार की अहम परियोजनाओं में से एक पटना रिंग रोड के निर्माण की जमीनी प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले चरण में कन्हौली से रामनगर तक कुल 39 किमी लंबी 6 लेन सड़क निर्माण की निविदा जारी हो गई है। निविदा प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 अगस्त है। निविदा निष्पादन के पश्चात अगले 24 माह में कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य है। इसके निर्माण पर 823 करोड़ की लागत आयेगी।

पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय  राजमार्ग प्राधिकरण ने टेंडर जारी किया है। यह सड़क पटना रिंग रोड में बिहटा के पास कन्हौली से प्रारम्भ होकर सदीसोपुर, नौबतपुर, डुमरी होते हुए पटना-मसौढ़ी पथ पर लखना के निकट पार कर एसएच 78 के रामनगर तक जायेगी। 
इस सड़क के निर्माण से आरा व बिहटा की ओर से आने वाली गाड़ियों को बिना पटना शहर आये हुए गया, जहानाबाद एवं मोकामा होकर भागलपुर और उत्तर बिहार जाने के लिए सुलभ मार्ग उपलब्ध होगा। उन्हें पटना में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। 

6 लेन की दूसरी सड़क
एनएचएआई की जीटी रोड की स्वीकृति के बाद 6-लेन वाले सड़क निर्माण की राज्य में यह दूसरी योजना है। इस सड़क के निर्माण के लिए 60 मीटर का ग्रामीण सड़क पहले से उपलब्ध है। इस कारण इसमें भू-अर्जन की आवश्यकता नगण्य है। मंत्री ने कहा कि पटना रिंग रोड के अंतर्गत रामनगर से आगे दीदारगंज में निर्माणाधीन गंगा पुल तक इसे हरित मार्ग से जोड़े जाने की योजना है। इस योजना की निविदा को अगले तीन माह में निष्पादित करते हुए कार्य आवंटित करने का आदेश एनएचएआई को दिया गया है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें